न्यूज मीडिया में एफडीआई नहीं

-वर्तिका नंदा

Webdunia
FILE
हाल ही में यहां मीडिया से पहली बातचीत में नवनियुक्त सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि न्यूज मीडिया में शत प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देना नई सरकार की वरीयता सूची में नहीं है। उनका कहना था कि सरकार इस मामले पर विभिन्न साझेदारों से बातचीत करेगी।

मंत्री का कहना था कि अगर हमें न्यूज मीडिया में शत प्रतिशत की भागीदारी के संबंध में कोई अंतिम फैसला लेना पड़ा तो हम इससे जुड़े सभी साझेदारों की राय जानना चाहेंगे। हमें इस विषय को लेकर कोई जल्दी नहीं है।

इसके अलावा पेड न्यूज ऐसा पहेलीनुमा मुद्‍दा है, नए मंत्री जिसको सुलझाने के लिए व्यस्त हैं। वे उस समिति के सदस्य हैं जिसकी अंतिम बैठक बुधवार को होगी। जावड़ेकर का कहना है कि पेड न्यूज का मुद्दा दो तरह का है। इनमें से पहला मुद्दा चुनावों से जुड़ा है तो दूसरा मुद्दा निजी तौर पर स्वामित्व वाले कारोबारी अखबारों से सीधा जुड़ा हुआ है।

उनका कहना है कि सवाल यह है कि अगर कॉरपोरेट घरानों की बिजनेस अखबारों में हिस्सेदारी है तो ऐसी स्थिति में वे उन अखबारों में अपने उपक्रमों से जुड़े समाचार प्रकाशित करेंगे तब क्या उन्हें खुद को निजी अनुबंध घोषित करना चाहिए। पर उन कॉरपोरेट्‍स के लिए अच्छी खबर है जो कि अपने एफएम रेडियो चला रहे हैं। उनका कहना था कि वे मानते हैं कि ऐसे एफएम स्टेशनों से समाचार प्रसारित करने की अनुमति दी जानी चाहिए। इसलिए संभव है कि जल्द ही आप एफएम रेडियो पर गानों के साथ-साथ समाचार भी सुनने लगें।

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

काम के बढ़ते घंटे: विकास की सीढ़ी या मानसिक बोझ?

भारत: कंपनियों का मुनाफा बढ़ा लेकिन कर्मचारियों की कमाई नहीं

भीड़ भरी दुनिया में अकेलेपन की भीड़!

बजट में मध्यम वर्ग को राहत, असल में कितना फायदा होगा?

क्या महाकुंभ में मची भगदड़ को रोका जा सकता था

सभी देखें

समाचार

RSS की नई इमारत की तरह हमारे कार्यों में भी भव्यता होनी चाहिए : मोहन भागवत

Prayagraj Mahakumbh : बीओडी बढ़ने से स्नान के लिए असुरक्षित है संगम का पानी, सरकार के आंकड़ों से हुआ खुलासा

MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म छावा, CM मोहन यादव ने किया ऐलान