किंग ऑफ पॉप को नम आँखों से बिदाई

बहुत याद आओगे माइकल ...

रवींद्र व्यास
NDND
करोड़ो ं दीवान े गमगीन हैं । करोड़ो ं आँखें नम हैं। और करोड़ों चाहने वाले उन्हें आखिरी बिदाई दे रहे हैं। किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन को आखिरी बिदाई दी जा रही है। कितने लोगों के जेहन में उनके लिखे गीत गूँज रहे होंगे, कितने लोगों की स्मृति उनके खूबसूरत डांस फिर से जीवंत हो रहे होंगे। और कितने ही लोगों की यादों में उनसे जुड़ी और कभी खत्म न होने वाली अच्छी-बुरी कहानियाँ आ-जा रही होंगी।

यह पॉप कल्चर में एक ऐसी घटना है जो लंबे समय तक लोगों के मन में धड़कती रहेंगी। शायद मर्लिन मुनरो की विवादास्पद मौत के बाद माइकल जैक्सन की मौत ऐसी मौत है जिस पर बरसों-बरस तक बहसें होती रहेंगी, सुर्खियाँ बनती रहेंगी और यह अद्भुत-विरल सिंगर-डांसर्स लोगों को याद आता रहेगा। किसी गीतकार ने लिखा था कि एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल, जग में रह जाएँगे प्यारे तेरे बोल। यह तो नहीं कहा जा सकता कि माइकल जैक्सन माटी के मोल बिके लेकिन यह तो निर्विवाद कहा ही जा सकता है कि उनके प्यारे बोल भी जग में हमेशा के लिए रह जाएँगे और उससे भी ज्यादा उनके डांस इस जग में रह जाएँगे। यह आकस्मिक नहीं है कि उनकी मृत्यु के बाद ही एक दिन में उनके एलबम्स से कंपनियों को करोड़ों रुपयों की आय हुई। यह एक छोटी सी ही बात यह बताती है कि मरने के बाद भी इस फनकार के प्रति लोगों में किस दीवानगी की हद तक मोहब्बत है।

इस मोहब्बत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि लॉस एंजिल्स में उसे आखिरी बिदाई देने के लिए आ रहे लोगों को सँभालने में पुलिस ने अपनी असमर्थता जताई है। अपुष्ट खबर है कि इस बिदाई के लिए सत्रह सौ बच्चों को टिकट दिए गए हैं। नौ हजार के लगभग टिकट मुफ्त बाँटे गए हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस आखिरी बिदाई में शामिल होने के लिए लोग ब्लैक में दस-दस हजार डॉलर्स में टिकट खरीद रहे हैं। आखिरी बिदाई देने के लिए एक बड़ा कंसर्ट आयोजित किया जा रहा है जिसमें कुछ मशहूर कलाकार भाग ले रहे हैं। इनमें मारिया कैरी से लेकर जेनिफर हडसन शामिल होंगे।

इसके अलावा आंद्रे क्राउट कोएर, बेरी गोर्डी, शाहीन, ब्रुक शील्ड्स, स्टीवन वेंडस जैसे सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगी। दुनिया के तमाम नेटवर्क इस आखिरी बिदाई का सीधा प्रसारण करेंगे। यह कहा ही जाना चाहिए कि माइकल जैक्सन ने अपने डांस के जरिये जो चमत्कारिक प्रयोग किए, जिस तरह से अन्य डांस की खूबियों को मिलाकर नए डांस ईजाद किए उसके कारण वे हमेशा याद किए जाते रहेंगे।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे

2024 में ऑनलाइन डेटिंग का जलवा : जानें कौन से ऐप्स और ट्रेंड्स रहे हिट

ये थे साल 2024 के फेमस डेटिंग टर्म्स : जानिए किस तरह बदली रिश्तों की परिभाषा

सर्दियों में इन 4 अंगों पर लगाएं घी, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

सभी देखें

नवीनतम

बच्चे की दूध की बोतल साफ करने में ना करना ये गलतियां, जानिए बच्चे की सेहत के लिए जरूरी टिप्स

सांता, स्नोफ्लेक और ग्लिटर : जानिए कौन से क्रिसमस नेल आर्ट आइडियाज हैं इस साल ट्रेंड में

भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं शिक्षा बोर्ड की पाठ्यपुस्तकें : प्रो. रामदरश मिश्र

हड्डियों की मजबूती से लेकर शुगर कंट्रोल तक, जानिए सर्दियों की इस सब्जी के हेल्थ बेनिफिट्स

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?