POCO M6 पर बंपर ऑफर, सस्ते में मिल रहा 50MP कैमरे वाला 5G फोन, कीमत सुन चौंक जाएंगे

Webdunia
शनिवार, 9 मार्च 2024 (17:26 IST)
Poco ने पिछले साल दिसंबर में M6 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव एयरटेल प्रीपेड बंडल के साथ ऑफर किया गया है। Poco M6 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6100+ SoC दिया गया है। 
 
इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 18 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले वर्ष जुलाई में कंपनी ने C51 को एक्सक्लूसिव एयरटेल वर्जन के साथ 5,999 रुपए में पेश किया था। इसके साथ 50 GB का एक बार का मोबाइल डेटा दिया गया था। 
ALSO READ: PPF-सुकन्या जैसी सेविंग स्कीम्स पर आया मोदी सरकार का फैसला, चेक करें नई ब्याज दर
50 मेगापिक्सल का कैमरा : स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 18 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

हाल ही में Poco ने X6 5G का 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाला नया वेरिएंट देश में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को इससे पहले 8 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB के वेरिएंट्स में पेश किया गया था।
 
यह डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन है। Poco X6 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसके लिए 3 OS अपग्रेड और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसमें 6.67 इंच 1.5K (1,220x2,712 पिक्सल) डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। 
 
कंपनी ने बताया है कि M6 5G के एयरटेल एक्सक्लूसिव वर्जन का प्राइस 8,799 रुपये है। इसकी बिक्री 10 मार्च से शुरू होगी। इसके साथ एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को 50 GB का एक बार का मोबाइल डेटा मिलेगा। अन्य टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स को इसके लिए SIM के साथ समान बेनेफिट दिया जाएगा। 
 
स्मार्टफोन का लॉन्च पर प्राइस 4 GB + 128 GB वेरिएंट के लिए 10,499 रुपए, 6 GB + 128 GB वेरिएंट के लिए 11,499 रुपये और 8 GB + 256 GB का 13,499 रुपए का था। Poco M6 5G में 6.74 इंच HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट, 180 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6100+ SoC है। 
 
नए वैरिएंट की क्या है कीमत : स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 SoC दिया गया है। Poco X6 5G में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इसके नए वेरिएंट का प्राइस 23,999 रुपए का है। स्मार्टफोन को ई कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान की रिहाई के लिए हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर, बेगम बुशरा कर रही अगुवाई

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

Share bazaar: सप्ताह के प्रथम दिन शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 1300 और निफ्टी 405 अंक चढ़ा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

LIVE: क्या फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के CM, शिंदे-पवार की भी उम्मीद बरकरार

अगला लेख