आईटेल भारत में ही बनाएगी मोबाइल फोन

Webdunia
सोमवार, 4 जुलाई 2016 (17:20 IST)
नई दिल्ली। देश में मोबाइल फोन की बढ़ती मांग के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर कारोबार कर रही नई कंपनियां भारतीय बाजार में प्रवेश कर रही हैं। इसी क्रम में अफ्रीकी देशों में कारोबार कर रही आईटेल मोबाइल ने भारतीय बाजार में न सिर्फ प्रवेश किया है बल्कि उसने 'मेक इन इंडिया' के तहत स्वेदश में स्मार्टफोन और इसके लिए उपयोगी सभी उपकरण बनाने की भी योजना बनाई है।
 
आईटेल मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने यहां बताया कि इस वर्ष मई में उनकी कंपनी ने बिना किसी शोरगुल के सात सौ से 10 हजार रुपए तक के फीचर और स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। 
 
कंपनी अभी देश के 11 राज्यों में अपने मोबाइल फोन बेच रही है। इस महीने से उसने भारत निर्मित स्मार्टफोन की बिक्री भी शुरू कर दी है। हालाँकि अभी वह किसी विनिमार्ता कंपनी से स्मार्टफोन बनवा रही है, लेकिन उसकी योजना दिवाली से पहले अपने संयंत्र में निर्मित स्मार्टफोन बेचने की है। 
 
कुमार ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में संयंत्र लगाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है जहां वेंडरों के लिए भी इकाई लगाने की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि अभी अधिकांश कंपनियां कलपुर्जे बाहर से लाकर देश में सिर्फ असेंब्लिंग कर रही हैं।
 उनकी कंपनी पूरी तरह स्वदेश निर्मित स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने निवेश के बारे में ब्योरा नहीं दिया, लेकिन कहा कि आईटेल ब्रांड की मूल कंपी ट्रांजिशन होल्डिंग्स ने पूरी व्यवस्था कर ली है। 
 
उन्होंने कहा कि आईटेल दुनिया के 31 देशों में अपने स्मार्टफोन बेच रही है और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता है। कंपनी बगैर किसी बडे प्रचार-प्रसार सिर्फ गुणवत्ता और बेहतर उत्पाद के दम पर भारतीय बाजार में आई है।
 
उन्होंने कहा कि अगले एक साल में कंपनी की योजना स्वदेश निर्मित 2.5 करोड़ मोबाइल फोन बेचने की है। इसी लक्ष्य को लेकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी टैबलेट सिगमेंट में उतरने की कंपनी की कोई योजना नहीं है, लेकिन बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन उतारे जाएंगे। कंपनी फीचर फोन से लेकर चौथी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी पर आधारित 4जी स्मार्टफोन भी बेच रही है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

अमित शाह बोले- नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त होगा देश, नक्सलियों से की यह अपील

भारत ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, खुद के गिरेबान में झांक लो, बंगाल हिंसा पर ज्ञान न दे

अमेरिका ने दी भारतीय छात्रों को चेतावनी, कानून का उल्लंघन करने वालों को होगी सजा

तमिलनाडु के CM स्टालिन ने अमित शाह को दी चुनौती, जानिए किन मुद्दों पर साधा निशाना...

ये हैं दुनिया के शीर्ष 10 शक्तिशाली देशों की नई लिस्ट, क्या कायम है अमेरिका का दबदबा? जानिए भारत का नंबर

सभी देखें

नवीनतम

हमास की टनल बैटल स्ट्रैटेजी का इजराइल पर खौफ,गाजा में न पक्का मकान बनेगा और न ही स्कूल या अस्पताल

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने SC पर उठाए सवाल, धार्मिक युद्ध भड़का रहा सुप्रीम कोर्ट, बंद कर देना चाहिए संसद भवन

1 साल तक नियमित बनाए शारीरिक संबंध, मैसेज ने उड़ाए होश, ब्वॉयफ्रेंड निकला भाई

Mustafabad Building Collapse : कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गई 20 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत, 11 की मौत, चौंकाने वाला कारण

क्या Maharashtra में BJP पर भारी पड़ेगा हिन्दी का दांव, क्या 19 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे फिर होंगे एकसाथ

अगला लेख