Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एप्पल ने मजबूत किया आईफोन का सुरक्षा फीचर, पुलिस के लिए भी होगी मुश्किल

Advertiesment
हमें फॉलो करें एप्पल ने मजबूत किया आईफोन का सुरक्षा फीचर, पुलिस के लिए भी होगी मुश्किल
वाशिंगटन , गुरुवार, 14 जून 2018 (11:30 IST)
वाशिंगटन। लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने कहा कि वह बिना वैध अधिकार के हैंडसेट अनलॉक करने की पुलिस की कोशिशों को रोकने के लिए आईफोन का इनक्रिप्शन कठिन बना रही है। 
 
एप्पल ने यह कदम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ जारी टकराव के बीच उठाया है। ऐसी खबरें हैं कि पुलिस आईफोन के सुरक्षा फीचरों को तोड़ने के लिए ग्रेकी नामक समाधान का लगातार इस्तेमाल कर रही है। 
 
एप्पल ने कल कहा कि नए सुरक्षा फीचर सुरक्षा एजेंसियों को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि अच्छे - बुरे दोनों तरह के लोगों को अवैध तरीके से इनक्रिप्शन में सेंध लगाने से रोकने के लिए बनाए गए हैं। 
 
कंपनी ने जारी बयान में कहा, 'एप्पल में हम अपने हर डिजायन के केंद्र में उपभोक्ताओं को रखते हैं।'
 
एप्पल ने कहा, 'हम एप्पल के हर उत्पाद में सुरक्षा संरक्षण को मजबूत बना रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को हैकरों, पहचान चोरों तथा निजी सूचनाओं में सेंध से बचाया जा सके। हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों का बेहद सम्मान करते हैं और हम अपने सुरक्षा की मजबूती को इसलिए मजबूत नहीं करते हैं कि उन्हें उनका काम करने में परेशान किया जा सके।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अलास्का के आसमान में दो विमानों की टक्कर, नदी के पास मिला एक विमान का मलबा