गूगल के स्मार्टफोन पिक्सेल और पिक्सेल एक्सएल की 10 खास बातें

Webdunia
सर्च इंजन जाइंट गूगल ने हार्डवेअर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है नए पिक्सेल स्मार्टफोंस की लांचिंग के साथ। गूगल की पेशकश डब्बड पिक्सेल और पिक्सेल, एक्सएल एपल और सैंमसंग जैसी जमी हुई कंपनियों से सीधे टक्कर लेने के लिए तैयार हैं। 


 
 
गूगल के नए हार्डवेअर ग्रुप के हेड रिक ओस्टेर्लोह के अनुसार, नए हार्डवेअर स्मार्टफोंस के साथ, गूगल अपनी डिजाइनिंग काबिलियत और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग का पूरा पूरा लाभ ले रहा है। 
 
1. एपल के पास खुद का हार्डवेअर है और आईएसओ ऑपरेटिंग सिस्टम भी। अब गूगल भी इसी तर्ज पर काम कर रहा है। 
 
2. गूगल के अनुसार, इसके पास पिक्सेल की शुरूआत से अंत तक का पूरा कंट्रोल है। कंपनी का ताईवान बेस्ड एचटीसी कंपनी के साथ हैंडसेट मेन्यूफेक्चरिंग का कांट्रेक्ट है। पिक्सेल फोंस पूरी तरह से गूगल का उत्पाद हैं। जिसमें हार्डवेअर, एंड्राइड सॉफ्टवेअर सब कुछ गूगल का है। 
 
3. गूगल पिक्सेल में 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 pixels) का एएमओएलईडी डिस्प्ले है। जो कोर्निया गोरिल्ला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है। पिक्सेल एक्सएल में एक बड़ा 5.5 इंच क़्यूएचडी एएमओएलईडी डिस्प्ले है और यह भी  कोर्निया गोरिल्ला ग्लास 4 की कोटिंग के साथ है। दोनों ही नए स्मार्टफोंस में एल्यूमिनियम और ग्लास फ्रेम्स हैं। 
 
4. दोनों ही स्मार्टफोंस गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रांड 7.1 नौगट ओएस ऑउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। 
 
5. पिक्सेल और पिक्सेल एक्सएल में 4 जीबी रेम के साथ 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन हैं। 
 
6. पिक्सेल स्मार्टफोन में 12.3 मेगापिक्सेल का पिछला कैमरा एफ/2.0  और एलईडी फ्लैश के साथ है। 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी साथ है। 
 
7. गूगल पिक्सेल में 2,770एमईच बैटरी है। जो गूगल के अनुसार करीब 32 घंटे का टॉकटाइल देती है। यह 552 घंटे का स्टैंडबाय मोड पर चलती है। पिक्सेल एक्सएल में 3,450एमएएच की बैटरी है जो गूगल के अनुसार करीब 26 घंटे का टॉकटाइम और 456 घंटे का स्टैंडबाय मूड देती है। दोनों ही स्मार्टफोन के साथ में क्विक चार्जिंग सपोर्ट भी है।
 
8. गूगल के दोनों नए स्मार्टफोंस के साथ पीछे फिंगरप्रिंट स्केनर भी आ रहा है।  
 
9. दोनों स्मार्टफोन काले, सिल्वर और नीले रंग में उपल्ब्ध है। 
 
10. 57,000 रुपए की शुरूआती कीमत वाले, पिक्सेल स्मार्टफोन भारत में प्रीऑर्डर पर 13 अक्टूबर 2016 से उपल्ब्ध होंगे। भारत उन 6 देशों में शामिल हैं जहां पिक्सेल लांच हो रहा है। अन्य देशों में यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जर्मनी शामिल हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख