Honor 10 : 6 जीबी रैम और डुअल रियर कैमरा, कैशबैक के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

Webdunia
बुधवार, 16 मई 2018 (17:49 IST)
हुवावे ब्रांड ने अपना Honor 10 लांच कर दिया है। कंपनी इस फोन पर से लंदन में पर्दा उठाया था। इसकी ब्रिकी भारत में शुरू हो गई है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ईएमयूआई फीचर भी है, इसमें दावा किया गया है कि यह बेहतर सेल्फी और फेस डिटेक्शन की सुविधा देगा। इसमें हुवावे पी 20 फैमिली जैसा कलर फिनिश, डुअल रियर कैमरा सेटअप और डिस्प्ले नॉच दिया गया है। इस फोन का मुकाबला हॉनर 10 फ्लिपकार्ट की 'बिग शॉपिंग डेज़ सेल' के आखिरी दिन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके लांच ऑफर में यूजर्स को कई छूट भी मिलेगी। 
 
फीचर्स की बात करें तो Honor 10 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है। फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकन किरीन 970 प्रोसेसर है। साथ देते हैं 6 जीबी रैम। Honor 10 में डुअल रियर कैमरे हैं। इसमें 24+16 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। डुअल कैमरा सेटअप को कंपनी ने एआई कैमरा नाम दिया है। Honor 10 में 128 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे कार्ड की मदद से बढ़ाना संभव नहीं होगा। पर्याप्त कनेक्टिविटी विकल्प के साथ हैंडसेट में हेडफोन जैक भी मिलेगा। Honor 10 में फास्ट चार्जिंग 3400 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। 


खास फीचर्स पर एक नजर- 
  • फोन में कंपनी ने 5.84 इंच की फुल एचडी फुलव्यू डिस्प्ले दिया है जिसका रेशियो 19: 9 है।
  • फोन में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर दिया है।
  • फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।
  • फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 24 और 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • एआई और ड्यूल कैमरे में 3डी पोर्ट्रेट लाइटिंग और एचडीआर जैसे मोड हैं।
  • यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो ईएमयूआई 8.1 पर चलता है।
  • फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी है।
  • फोन की डाइमेंशन 149.6x71.2x7.7 है।
  • फोन का वजन 153 ग्राम है। 

Honor 10 की भारत में कीमत 32,999 रुपए है। इसमें यूजर को 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। कंपनी ने भारत में 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भारत न लाने का फैसला किया है। भारत में फोन के ब्लैक और ब्लू वेरिएंट ही आएंगे। Honor 10 के लॉन्च ऑफर में शामिल है 5,000 रुपए की अतिरिक्त छूट, जो हॉनर व अन्य स्मार्टफोन से एक्सचेंज करने पर यूज़र को मिलेगी। कंपनी अन्य डिवाइसेज के साथ 3,000 रुपए की रेग्युलर एक्सचेंज वेल्यू भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर 16-18 मई तक मान्य रहेंगे। हॉनर बजाज फिंज़र्व कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दे रही है। 

जियो ऑफर के तहत यूजर को 1,200 रुपए कैशबैक, 100 जीबी अतिरिक्त डेटा और 3,300 रुपए के पार्टनर वाउचर मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप टैरिफ की किस देश पर कितनी मार, इन 2 देशों पर लगा दिया 40 फीसदी शुल्क

बवाल के बीच बिहार में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी, राजनीतिक दलों को भी मिली कॉपी

LIVE: अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित, जानिए क्या है वजह?

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बोलीं, डोनाल्ड ट्रंप को मिले नोबेल शांति पुरस्कार

यूपीआई से लेकर गैस सिलेंडर की कीमतों तक अगस्त में हुए 5 बड़े बदलाव, क्या होगा आप पर असर?

अगला लेख