Motorola Edge 40 Pro : 30 मिनट पानी में रहने पर भी नहीं होगा खराब, धमाका मचाने आया मोटोरोला का नया स्मार्टफोन

Webdunia
गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (17:20 IST)
मोटोरोला ने Motorola Edge 40 Pro को पेश कर दिया है। हालांकि यह स्मार्टफोन यूरोप और लैटिन अमेरिकी बाजारों में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन अगर 30 मिनट तक पानी में भी रहेगा तो इसे कुछ नहीं होगा। 
 
फीचर्स की अगर बात करें तो Motorola ने Edge 40 Pro स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2, 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और बहुत कुछ से लैस किया है। स्मार्टफोन में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का पोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले को एक केंद्रित पंच-होल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है।
 
कैसा है कैमरा : कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में  f/1.8 अपर्चर, PDAF और OIS के साथ प्राइमरी 50MP 1/1.5 इंच सेंसर शामिल है। F/2.2 अपर्चर और 114-डिग्री FoV के साथ एक और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम और f/1.6 अपर्चर के साथ 12MP टेलीफोटो सेंसर प्राथमिक सेंसर के साथ आता है। डिस्प्ले में पंच-होल में f/2.2 अपर्चर वाला 60MP का बड़ा सेंसर है।
 
स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC से लैस है। चिपसेट में 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है। मोटोरोला एज 40 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर आधारित My UX 4.0 पर चलता है।
 
कितनी है कीमत : Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन की कीमत 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए 899.99 यूरो (लगभग 81,000 रुपए है। कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन आने वाले हफ्तों में यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी बाजारों में पहुंच जाएगा। भारत में इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा।
125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन में 15W वायरलेस और 8W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स, वाई-फाई 6ई, वाई-फाई 7 रेडी, डुअल सिम और यूएसबी टाइप-सी 3.2 पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस क्वाड-माइक भी स्मार्टफोन में दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख