Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सस्ते हुए Nokia के ट्रिपल कैमरे वाले स्मार्टफोन, हुई 3500 रुपए तक की कटौती

हमें फॉलो करें सस्ते हुए Nokia के ट्रिपल कैमरे वाले स्मार्टफोन, हुई 3500 रुपए तक की कटौती
, सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (00:05 IST)
नोकिया (Nokia) ने 3 कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमतों को घटा दिया है। नोकिया 6.2 को 3500 रुपए तक सस्ता कर दिया है। इस फोन को 12,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 15,999 रुपए में लांच किया गया था।

खबरों के अनुसार, नोकिया 7.2 की कीमत दूसरी बार कम की गई है। फोन को 18,599 रुपए में लांच किया गया था। इस फोन को अब सिर्फ 15,499 (4GB+64GB) रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है।  इसके 6GB+64GB पर 2,500 की छूट के बाद इसे 17,099 में खरीदा जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो Nokia 6.2 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम+128जीबी की स्टोरेज के साथ आता है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर दिया गया है। गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आने वाला फोन का डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट करता है।

फोन में 16 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 16 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3,500mAh की बैटरी लगी हुई है।
webdunia

Nokia 7.2 के फीचर्स की बात करें तो HDR सपोर्ट के साथ इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एसओसी प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है। इसमें 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के 2 और कैमरे दिए गए हैं। इसमें फ्रंट पैनल में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही 3,500 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रचार में गरजे योगी, 370 खत्म होने का दर्द PAK और केजरीवाल को हुआ, शाहीन बाग पहुंचा रहे हैं बिरयानी