Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Realme 10 Pro+ 5G, Realme 10 Pro 5G, virtual memory बढ़ाने वाला जादुई फीचर, जानिए Price और Specifications

हमें फॉलो करें Realme 10 Pro+ 5G, Realme 10 Pro 5G, virtual memory बढ़ाने वाला जादुई फीचर,  जानिए Price और  Specifications
, गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (16:52 IST)
Realme 10 Pro+ 5G and Realme 10 Pro 5G launched : रियलमी ने अपने दो स्मार्टफोन्स Realme 10 Pro+ 5G और Realme 10 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिए हैं। स्मार्टफोन्स के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें Dynamic RAM expansion feature दिया गया है, जिससे virtual memory के द्वारा फ्री स्टोरेज का प्रयोग किया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। 
 
क्या है कीमत : कीमत की बात करें तो  Realme 10 Pro+ 5G के 6GB RAM + 128GB की कीमत 24,999 से शुरू होती है। इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 27,999 कीमत के टैग के साथ आएगा। Realme 10 Pro 5G की कीमत की बात करें तो इसका 6GB RAM + 128GB बेस स्टोरेज मॉडल 18,999 रुपए और 8 GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 19,999 में मिलेगा।   
  
Realme 10 Pro+ 5G के फीचर्स : Realme 10 Pro+ 5G I 4.0 based on Android 13 पर रन करता है। स्मार्टफोन में 120Hz refresh rate के साथ  6.7 इंच curved AMOLED display दिया गया है। डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में octa-core 6nm MediaTek Dimensity 1080 5G SoC दिया गया है।
webdunia

स्मार्टफोन में  Dynamic RAM expansion feature जिससे मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 108-megapixel Samsung HM6 primary camera लगा हुआ है। 8-megapixel ultra-wide angle sensor and a 4cm macro sensor स्मार्टफोन में है।
webdunia

16-megapixel का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए दिया गया है। स्मार्टफोन में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 47 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। सिर्फ 17 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज हो जाएगी। 
 
Realme 10 Pro 5G specifications : स्मार्टफोन में 6.72 इंच  full-HD+ (1,080x 2,400pixels) एलसीडी display 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ। कैमरे की बात करें तो 108-megapixel Samsung HM6 primary sensor और 2-megapixel portrait sensor। फ्रंट में 16-megapixel सेंसर दिया गया है। 33W SuperVOOC fast चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी स्मार्टफोन में दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामपुर में टूटा आजम का 40 साल पुराना तिलिस्म, पहली बार जीती भाजपा