Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Realme ने लांच किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन C30, 5000mAh Battery के साथ धमाकेदार हैं फीचर्स

हमें फॉलो करें Realme ने लांच किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन C30, 5000mAh Battery के साथ धमाकेदार हैं फीचर्स
, सोमवार, 20 जून 2022 (21:05 IST)
रियलमी ने C30 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात करें तो रियलमी C30 के 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपए है, वहीं 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपए है। फोन को लेक ब्लू, बंबू ग्रीन और डेनिम ब्लैक रंगों में लांच किया है।

स्मार्टफोन की सेल 27 जून को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के अतिरिक्त ऑफलाइन स्टोर से होगी।  C30 को लेकर कंपनी ने दावा किया है है कि अपनी सेगमेंट में यह सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। रियलमी C30 के साथ अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन है। 
 
क्या हैं फीचर्स : रियलमी C30 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 3GB तक रैम और 32GB तक की स्टोरेज मिलता है। फोन में यूनिसोक T612 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है। कैमरे में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 3.5mm हेडसेट जैक, माइक्रोUSB, ब्लूटूथ 5.0 और साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। रियलमी C30 में यूनीसोक T612 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर क्यों दुखी और शर्मिंदा हैं भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती?