realme भारतीय बाजार में 5जी सक्षम स्मार्टफोन रियलमी 8 5जी (realme 8 5G) लॉन्च कर दिया है। ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है। रियलमी 8 5जी 4जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 8 जीबी रैम व 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।
स्मार्टफोन की बिक्री 28 अप्रैल को शुरू होगी। रियलमी 8 5जी के साथ यूजर्स भारत के पहले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5जी प्रोसेसर के साथ स्पीड ऑफ इन्फिनिटी का अनुभव कर सकते हैं। स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें 90 हॉट्र्ज रिफ्रेश रेट है और इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सहित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो स्मार्ट ब्यूटी मोड, बोकेह इफेक्ट आदि को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन में अलग-अलग लिंग, अलग-अलग त्वचा के प्रकार और चेहरे के आकार के लिए विकसित किए गए ब्रांड के नए एल्गोरिथ्म हैं, जो यूजर्स को प्राकृतिक त्वचा दिखाने वाली सेल्फी लेने की अनुमति देते हैं।
स्मार्टफोन यूआई 2.0 के साथ आता है, जो एंड्रॉएड 11 पर आधारित है। और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5जी प्रोसेसर के साथ यह 5जी ड्यूअल सिम को सपोर्ट करता है।