Samsung ने गैलेक्सी एफ55 5G को लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरुआती कीमत 24999 रुपए है। स्मार्टफोन में 50MP सेल्फी कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे तगड़े फीचर्स हैं। स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के बैक पैनल में वीगन लेदर की फिनिशिंग दी गई है। बैक में 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा।
यह फोन फीचर को सपोर्ट करता है। प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश बैक पैनल के साथ गैलेक्सी एफ55 5जी का स्लीक और स्टाइलिश लुक इसे आकर्षक डिवाइस बनाता है। गैलेक्सी एफ55 5जी के साथ ही सैमसंग पहली बार एफ-सीरीज पोर्टफोलियो में उत्कृष्ट वीगन लेदर डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है।
यह सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले, शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 7 जेन1 प्रोसेसर, 45वॉट सुपर-फास्ट चार्जिंग, एंड्रॉएड अपग्रेड के चार जेनरेशंस और पांच साल की सुरक्षा अपडेट जैसी सेगमेंट-अग्रणी फीचर्स के साथ मौजूद है ताकि आने वाले वर्षों के दौरान यूजर लेटेस्ट फीचर्स और बेहतर सुरक्षा का आनंद ले सकें।
कंपनी इस स्मार्टफोन की सेल में चुनिंदा बैंकों के कार्ड से खरीदी पर 3000 रुपए तक की छूट भी दे रही है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। इसमें 4एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो यूजर्स को मल्टी-टास्क की सुविधा देता है।
उच्च-रिजॉल्यूशन और शेक-फ्री वीडियो और फोटो शूट करने के लिए 50 एमपी (ओआईएम) नो शेक कैमरा है, जो हाथ कांपने या आकस्मिक झटकों के कारण होने वाली धुंधली छवियों को हटा देता है। कैमरा सेटअप में 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी शामिल है। इसमें 50 एमपी का उच्च रिज़ॉल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा होगा।