Samsung के दो सस्ते 5G Phones, धमाकेदार फीचर्स के साथ मिल रहे हैं बंपर ऑफर्स

Webdunia
शनिवार, 21 जनवरी 2023 (17:08 IST)
Samsung New 5G Phones Launched : सैमसंग ने बजट रेंज के दो नए फोन- Samsung Galaxy A14 5G और Samsung Galaxy A23 5G पेश किया है। खास फीचर्स की बात करें तो इन दोनों फोन में बेहतरीन स्क्रीन दी गई है।  120Hz रिफ्रेश रेट वाले स्क्रीन के अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है। इसमें चार्ज  करने के लिए 25W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इन स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर भी मिल रहा है। 
 
Galaxy A23 5G के फीचर्स : गैलेक्सी A23 5G फोन की डिस्प्ले साइज 6.6 इंच, रिजॉल्यूशन 1080p औऱ रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 का प्रोसेसर लगा है। हैंडसेट में 8GB तक का रैम और 128GB तक का स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसमें भी रियर कैमरा सेटअप काफी बेहतर दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नए हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी लगी है। इसे चार्ज करने के लिए 25W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
 
 Galaxy A14 के फीचर्स : गैलेक्सी A14 5G हैंडसेट की डिस्प्ले साइज 6.6 इंच है। LCD डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन में Exynos 1330 का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB तक का रैम और 128GB तक का स्टोरेट मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाई जा सकती है। सैमसंग का यह हैंडसेट Android 13 पर आधारित One UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें सॉफ्टवेयर रिलेटेड 4 साल सिक्योरिटी और दो प्रमुख OS अपग्रेड की गारंटी मिलता है।

नए गैलेक्सी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा लगा है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी लगी है। इसे चार्ज करने के लिए 25W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
 
क्या है कीमत : Samsung Galaxy A14 5G के 3 मॉडल आते हैं जिनमें 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपए, 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपए और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपए है। इस फोन को SBI, IDFC बैंक और Zestmoney के जरिये खरीदने पर 1,500 रुपए का कैशबैक मिल रहा है।
 
Samsung Galaxy A23 5G के 2 मॉडल आए हैं। इनके 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपए और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है। इस फोन को SBI, IDFC और Zestmoney के जरिए खरीदने पर 2,000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लोकसभा चुनावों के बीच मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को कोओर्डिनेटर पद से हटाया

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

संगत के कहने पर अमृतपाल ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया फैसला, पिता ने किया खुलासा

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

CJI चंद्रचूड़ ने बताया स्कूल में क्यों हुई थी पिटाई, आज भी याद है वो शर्मिंदगी

sex scandal : प्रज्वल का मंगलवार की समयसीमा पर स्वदेश वापसी का कोई संकेत नहीं

लोकसभा चुनावों के बीच मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को कोओर्डिनेटर पद से हटाया

Lok Sabha elections 2024 : तीसरे फेज में करीब 61 प्रतिशत मतदान, बंगाल में छिटपुट हिंसा, जानिए कौनसे राज्य में कितना प्रतिशत

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

अगला लेख