Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Techno ने लांच किया धमाकेदार स्मार्टफोन spark-7, कीमत 6999 से शुरू

हमें फॉलो करें Techno ने लांच किया धमाकेदार स्मार्टफोन spark-7, कीमत 6999 से शुरू
, शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (16:59 IST)
स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने एक नया स्मार्टफोन स्पार्क 7 लॉन्च किया। इसमें एक बड़ी डिस्प्ले, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, बड़ी स्क्रीन और एआई आधारित ड्यूअल कैमरा सेटअप (Dual Camera Setup) मिलता है। स्पार्क 7 दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
ALSO READ: इंदौर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक Lockdown, उज्जैन भी हुआ लॉक
2 जीबी प्लस 32 जीबी वैरिएंट वाले इस स्मार्टफोन की कीमत विशेष लॉन्चिग के तहत 6,999 रुपए रखी गई है। 3 जीबी प्लस 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए निर्धारित की गई है। यह स्मार्टफोन तीन रगों स्प्रूस ग्रीन, मैग्नेट ब्लैक और मोर्फियस ब्लू के साथ लांच किया गया है।

स्मार्टफोन की सेल 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू होगी। स्मार्टफोन स्पार्क 7 (3 जीबी प्लस 64 जीबी) एंड्रॉएड 11 पर आधारित नवीनतम एचआईओएस 7.5 पर चलता है और इसमें एक निर्बाध, बिना रुकावट के स्मार्टफोन अनुभव के लिए एक शक्तिशाली ऑक्टा-कोर 1.8 गीगाहट्र्ज सीपीयू हेलियो ए 25 प्रोसेसर की सुविधा है।

स्मार्टफोन में 720 गुणा 1600 रिजॉल्यूशन वाला 6.52 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसकी 90.34 प्रतिशत बॉडी स्क्रीन रेश्यो और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो 480 निट्स ब्राइटनेस के साथ एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस (देखने का शानदार अनुभव) प्रदान करती है। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 7 क्वाड फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल एआई ड्यूअल रियर कैमरा से लैस है।

इसके प्राइमरी कैमरा में एफ/1.8 अपर्चर की सुविधा है, जो बेहतर स्पष्टता वाली तस्वीरों को कैप्चर करने में सक्षम है। यह बेहतरीन स्मार्टफोन फोटोग्राफी के अनुभव के लिए टाइम-लेप्स वीडियो, स्लो मोशन वीडियो, बोकेह मोड, एआई ब्यूटी मोड और एआई पोट्र्रेट मोड जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी प्रदान करता है।

इसमें एफ 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ ड्यूअल फ्रंट फ्लैश भी दी गई है। स्मार्टफोन में सुरक्षित चार्ज के साथ एक बड़ी 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई, जिसमें आपको 41 दिनों तक का स्टैंडबाई टाइम मिलता है।

इसकी बैटरी के साथ 42 घंटे का कॉलिंग टाइम, 17 घंटे की वेब ब्राउजिंग, 45 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 17 घंटे का गेम प्ले और 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है। बैटरी में एआई पावर सेविंग, फुल चार्ज अलर्ट के साथ आती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिसोदिया बोले, केजरीवाल के पास विकास को लेकर दूरदृष्टि, चर्चा के लिए बुलाएं मोदी