Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

iPhone 16 को कड़ी टक्कर देगा Vivo का सस्ता फोन, 6500mAh की दमदार बैटरी धांसू फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें vivo x200 fe

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 14 जुलाई 2025 (17:55 IST)
Vivo X200 सीरीज में एक और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका लुक iPhone 16  की तरह है और इसके फीचर्स भी दमदार हैं।  Vivo X200 FE अब  Samsung, Apple, Google जैसे ब्रांड्‍स को कड़ी टक्कर देने के लिए लॉन्च हो गया है।  इस स्मार्टफोन Amber Yellow, Frost Blue और Luxe Grey जैसे रंगों  में उतारा है। इस फोन के साथ कंपनी ने भारत में अपना फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 5 भी पेश किया है।
क्या हैं स्मार्टफोन के फीचर्स 
Vivo के इस फोन में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 5,000 निट्स तक है। यह फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है।
 
 
स्मार्टफोन में IP6, IP69 रेटिंग दिया गया है। इस कारण से फोन पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होगा। कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में डुअल 5G सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.4, NFC, USB Type C जैसे फीचर्स गए हैं। यह फोन eSIM और फिजिकल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है।
 
स्मार्टफोन में कैसा है कैमरा 
स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फ्लैगशिप फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
 
क्या है कीमत और कब शुरू होगी सेल
Vivo X200 FE को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपए है। इसका टॉप वेरिएंट 59,999 रुपए  में आता है। फोन की पहली सेल 23 जुलाई को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर आयोजित की जाएगी। इस फोन की खरीद पर 6,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।  Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनवाएं? जानें पूरी प्रक्रिया और किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत