Xiaomi ने 11 Lite 5G NE को भारत में लांच कर दिया है। Xiaomi 11 लाइट 5जी एनई फोन Mi 11 Lite का ही वेरिएंट है, जो कि भारतीय मार्केट में जून में लॉन्च किया गया था। शिओमी 11 लाइट 5जी एनई में 10-bit Polymer OLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन की सेल Mi.com, Amazon.in, Mi Home stores और 10,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। फोन की पहली सेल 2 अक्टूबर को आधी रात 12 बजे शुरू होगी।
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर और 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कंपनी दिवाली ऑफर के तहत 1,500 रुपए की छूट दे रही है, जो कि 2 से 7 अक्टूबर तक वैध रहेगी। साथ ही फोन पर बैंक ऑफर के तहत 2,000 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक भी प्राप्त होगा।
Xiaomi 11 Lite 5G NE की कीमत भारत में 26,999 रुपए से शुरू होती है, जो कि फोन के बेस 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। इसकी कीमत 28,999 रुपए है। शाओमी 11 लाइट 5जी एनई फोन में Diamond Dazzle, Tuscany Coral, Vinyl Black और Jazz Blue कलर ऑप्शन मिलेंगे।
फीचर्स की बात करें तो डुअल सिम (नैनो) शाओमी 11 लाइट 5जी एनई फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 6.55-इंच का full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) 10-bit फ्लैट Polymer ओलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन मं 240Hz टच सैम्पलिंग रेट, HDR 10+ और Dolby Vision सपोर्ट भी मौजूद है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है। कैमरा फीचर्स में 50 डायरेक्ट मोड्स मौजूद हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में 4,250mAh की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में 5जी (12 बैंड्स सपोर्ट), 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, Infrared (IR) ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।