हर हाल में बच्चों पर प्यार उड़ेलती है माँ

10 मई मदर्स डे पर विशेष

Webdunia
ND

माँ का रिश्ता परिभाषाओं से परे होता है क्योंकि यह सिर्फ अनुभूति का विषय है लेकिन यदि महिला को माँ और पिता दोनों की भूमिका एक साथ निभानी पड़े तो यह एक चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है। हालाँकि ऐसी भूमिका निभाने वाली अधिकतर महिलाओं का मानना है कि इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि माँ हर हाल में अपने बच्चों पर प्यार उड़ेलती है।

पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ऐसी ही माँ हैं जो पति से अलग रहकर अपने बच्चों की जिम्मेदारी खुद पूरी कर रही हैं। महबूबा ने कहा ऐसा नहीं है कि अकेली माँ बच्चों को पाल नहीं सकती। लेकिन पिता की जगह माँ नहीं ले सकती। हाँ उनकी कमी को दूर करने की कोशिश माँ जरूर करती है।

महबूबा ने कहा कि मुझे अब तक तो ऐसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। मेरी पूरी कोशिश रहती है कि उन्हें किसी तरह की कमी महसूस न होने दूँ। मेरा काम अपनी जगह है, बच्चे अपनी जगह हैं। मैं उन्हें भरपूर समय देने की कोशिश करती हूँ।

ND
अभिनेत्री एवं गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति मानती हैं कि अपनी बेटी का पालन-पोषण वे बहुत अच्छी तरह कर रही हैं। पति शेखर कपूर से अलग हो चुकीं सुचित्रा समय-समय पर अपनी बिटिया को उसके पिता से मिलने भेजती हैं।

वे कहती हैं कई बार लगता है कि वे शेखर को मिस करती हैं। मेरी कोशिश होती है कि उसे कोई कमी न होने दूँ लेकिन वह बड़ी हो रही है और उसके मन में तरह-तरह के सवाल उठते हैं। कई बार मेरे पास उनका जवाब नहीं होता।

सुचित्रा को अपनी बिटिया का हर काम करना अच्छा लगता है। वे कहती हैं माँ होना ही अपने आप में बड़ी बात है। मैं इस सुख के एक-एक पल का आनंद लेना चाहती हूँ।

वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना धवन बजाज की राय है कि बच्चे का पालन-पोषण माँ जितनी अच्छी तरह कर सकती है उतना कोई नहीं कर सकता इसलिए अकेली माँ या कामकाजी माँ वाली बात बेमानी हो जाती है।

वे कहती हैं माँ सिर्फ माँ होती है और संतान पर जी भरकर प्यार उड़ेलती है। माँ को न किसी परिभाषा में बाँधा जा सकता है और न ही उसकी भूमिकाएँ सीमित होती हैं। समय और हालात के साथ माँ का दायित्व बदल जाता है।

दस मई को मदर्स डे मनाया जाता है। इस बारे मे पूछने पर डॉ. अर्चना कहती हैं माँ को तो ईश्वर से ऊपर का दर्जा दिया जाता है फिर एक ही दिन माँ के नाम क्यों समर्पित हो। बच्चे प्रकृति का अनमोल उपहार होते हैं जिन्हें माँ इस दुनिया में लाती है। उसके इस ऋण को केवल एक दिन उसे समर्पित कर नहीं चुकाया जा सकता।

मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका से हुई। वहाँ एक कवयित्री और लेखिका जूलिया वार्ड होव ने 1870 में 10 मई को माँ के नाम समर्पित करते हुए कई रचनाएँ लिखीं। वे मानती थीं कि महिलाओं की सामाजिक जिम्मेदारी व्यापक होनी चाहिए।

अमेरिका में मदर्स डे पर राष्ट्रीय अवकाश होता है। अलग-अलग देशों में मदर्स डे अलग अलग तारीख पर मनाया जाता है। भारत में भी मदर्स डे का महत्व बढ़ रहा है।
Show comments

दीपावली पर बनाएं ये 5 खास मिठाइयां

हाथ जलने पर घबराएं नहीं, जानें तुरंत राहत के लिए ये आसान घरेलू उपाय

Healthcare Tips : दीपावली के दौरान अस्थमा मरीज कैसे रखें अपने स्वास्थ्य का ध्यान

दीपावली पर महिलाओं के लिए एनर्जी बूस्टिंग फूड्स : खाएं ये चीजें और रहें एनर्जेटिक

क्या आपको भी दिवाली की लाइट्स से होता है सिरदर्द! जानें मेंटल स्ट्रेस से बचने के तरीके

Eye Care Tips : कॉफी आइस क्यूब्स से करें Under Eyes की देखभाल

दिवाली के दिन सुबह-सुबह कर लें ये काम, आपके घर पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Indira Gandhi Death Anniversary: भारत की आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर विशेष

दिवाली पूजा के बाद दीयों का क्या करते हैं? भूलकर भी न करें ये चूक, इन 5 कामों को करने से बनी रहेगी सुख-समृद्धि

भाई दूज पर देखिये भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित ये हिंदी फ़िल्में, रिश्ते को मिलेगी और भावनात्मक गहराई