Dharma Sangrah

माँ का वही छोटा सा बच्चा

Webdunia
‍- विशाल मिश्रा

NDND
सर पे माँ की दु्आओं का आशियाना है
हमारे पास तो ये अनमोल खज़ाना है

बचपन में जब मैं स्कूल जाता तो मम्मी-पापा के पैर छूकर जाता। मम्मी आशीर्वाद देतीं और पूछती बेटा, पेन, पेंसिल सब रख लिया है। अब ऑफिस आने के पहले जाता हूँ तो आशीर्वाद देती हैं पूछती हैं बेटा बैग, टिफिन, गाड़ी की चाबी रख ली? बिल्कुल अहसास होता है उसी बचपन का।

शुरू से ही माँ के हाथ का बना खाना खाते रहे। शादी हुई बीवी और भाभी ने किचन में माँ की जगह ली। दाल, सब्जी और अन्य पकवान कई तरह के प्रयोग कर बनातीं। कभी इस तरह से कभी उस तरह से लेकिन वह स्वाद नहीं आता। उनको बता-बताकर परेशान हो गया इस तरह से बनाओ तो वैसी बनेगी जैसी हम खाते आ रहे हैं लेकिन कहाँ से बनता। तब पढ़ी हुई बातें याद आईं कि दुनिया की कोई भी औरत माँ के जैसा खाना नहीं बना सकती।

ऑफिस से घर जाता हूँ। शूज भी नहीं उतारता कि माँ की आवाज आती है। चल बेटा रोटी परसूँ कि देर से खाएगा। माँ के बोल कानों में पड़ते हैं तो लगता है मानो 'वही धूल-मिट्‍टी में खेलने वाला छोटा सा बच्चा हूँ जोकि गोटियाँ या क्रिकेट खेलकर बाहर से आया हूँ और डपटते हुए कहती थीं। खाने का तो होश ही नहीं रहता है। जाओ वहीं मैदान पर रोटी नहीं मिलती है क्या। घर आते किसलिए हो।'

माँ को आदर-सम्मान के रूप में कितने ही ऊँचे सिंहासन पर क्यों न बैठा दिया जाए उसके आगे बहुत बौना ही है। मैं अपने एक स्कूली दोस्त के यहाँ जाता था तो वह और उसका भाई अपनी माँ को तू कहकर संबोधित करते। तो मैं थोड़ा अपने ऊपर गर्व करता ‍कि चलो कम से कम अपने घर में तो इस तरह का चलन नहीं है। ये कैसे माँ को तू-तू करके बोलते हैं। आप या तुम नहीं बोल सकते।

नानाजी के घर जाता तो मामा-मौसी भी नानीजी को ऐ माँ तू ऐसा कर ले या वैसा कर ले। तो और भी आश्चर्य कि ये तो और अति हो गई कि मामा-मौसी तो उच्च शिक्षित हैं। फिर भी ऐसा व्यवहार। लेकिन वर्षों बाद घर पर एक बुजुर्ग विवाह समारोह में आए। पेशे से शिक्षक और काफी बुद्धिजीवी। बात निकलने पर उन्होंने बताया कि बेटा भगवान और माँ के लिए तू शब्द का उपयोग करना ही श्रेयस्कर है। तब पता चला कि हमारा वह दोस्त और मामा-मौसी ही सही थे।

प्रति हजार बच्चियों में से लगभग 50 को गर्भ में ही मौत की नींद सुला देना बहु‍त ही चिंताजनक आँकड़ा है। कोख में पल रही अपनी बच्ची की रक्षा कर अपनी ममता को बचाएँ और भविष्य में अपनी बच्ची के मातृत्व के हक के लिए भी आवाज उठाएँ।

माँ की महिमा बताते हुए राष्ट्रसंत मुनि तरुण सागर जी का कथन है '2 किलो का पत्थर 5 घंटे पेट से बाँधकर रखो, पता पड़ जाएगा माँ क्या होती है।'

क्या ढूँढे इस जग में प्रभु को
बात मेरी एक मान
माँ की सूरत से बढ़कर
क्या होंगे भगवान

Show comments

Diwali Snacks: इस दिवाली घर पर बनाएं हलवाई जैसी कुरकुरी खस्ता मठरी, पढ़ें परफेक्ट रेसिपी

Diwali Special Namkeen: दीपावली के स्वाद: पोहा चिवड़ा खट्टा-मीठा नमकीन, जानें कैसे बनाएं Poha Chivda

ये है अचानक हार्ट अटैक से बचने का 7-स्टेप फॉर्मूला, जानिए अपने दिल का ख्याल रखने के सात 'गोल्डन रूल्स'

Bihar election 2025: कौन हैं मैथिली ठाकुर? जानिए बिहार चुनाव के गलियारों में क्यों हो रही इस नाम पर चर्चा

स्प्राउट्स खाने के बाद नहीं लगेगा भारीपन, जानिए अंकुरित अनाज खाने का सही तरीका

Premanand ji maharaj news: प्रेमानंद महाराज को किडनी की कौनसी बीमारी है, जानिए लक्षण और इलाज

Annakut ki sabji: अन्नकूट की सब्जी कैसे बनाएं

Dhanteras 2025: लक्ष्मी संग कुबेर आएं, विराजें धन्वन्तरि और गणपति, इन बधाई संदेशों को भेजकर कहें शुभ धनतेरस

Diwali Gujiya Recipe: दिवाली पर सूजी और मावा की गुजिया बनाने की विधि