माँ, अब मैं जान गई हूँ

कविता

Webdunia
ज्योति जैन
ND
जीवन के
इक्कीस वर्ष बाद, माँ
जानी मैंने
तुम्हारी पीड़ा
जब अपना अंश
अपनी बिटिया
अपनी बाँहों में पाई मैंने।

मेरे रोने पर
तुम छाती से लगा लेती होगी मुझे,
यह तो मुझे ज्ञात नहीं
पर घुटने-कोहनी
जब छिल जाते थे गिरने पर
याद है मुझे
तुम्हारे चेहरे की वो पीड़ा।

तुम्हारी छाती का दर्द
उतर आया मेरे भी भीतर,
बेटी कष्ट में हो तो
दिल मुट्ठी में आना
कहते हैं किसे,
जानने लगी हूँ मैं।

मेरे देर से घर
लौटने पर
तुम्हारी चिंता और गुस्से पर
आक्रोश मेरा
आज कर देता है मुझे शर्मिंदा,
जब अपनी बेटी के
देर होने पर
डूब जाती हूँ मैं चिंता में।

बेटी के अनिष्ट की
कल्पना मात्र से
पसलियों में दिल
नगाड़े-सा बजता है
तब सुन न पाती थी
तुम्हारे दिल की धाड़-धाड़
..... मैं मुरख।

महसूस कर सकती हूँ
मेरी सफलता पर तुम्हारी खुशी आज,
जब बेटी
कामयाबी का शिखर चूमती है...

क्षमा कर दोगी माँ,
मेरी भूलों को,
क्योंकि अब मैं जान गई हूँ
कि बच्चे कितने ही गलत हो
माँ सदा ही क्षमा करती है।
Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?