Happy Mothers Day : मां तू पवन का झोंका है

Webdunia
-स्वाति शैवाल
 
मां तू एक पवन का झोंका है। जो दुआओं का आंचल लहराती हर वक्त मेरे पास खड़ी रहती है। कैसे पता चल जाती है, तुझे हर वह बात जो मथती है मन मेरा? सहज दुलार से फिर तू बुहार देती है सब चिंताओं को। रूखे हाथों से भी जब तू मेरा माथा सहलाती है, क्यूं लगता है, जैसे भरी धूप में सर पर बादल का एक ठंडा, छांवभरा टुकड़ा आकर ठहर गया हो।
 
लड़खड़ाते कदमों से जब मैं सीख रहा होता हूं चलना तो तू पास खड़ी मेरी हिम्मत बढ़ाती है और फिर धीरे से जान-बूझकर मेरे पास सरक आती है। मैं उस फासले को तय कर खुद पर इतराता हूं और तू उतने ही सरल भाव से अपने कदमों से नापी दूरी मेरे नाम कर देती है। आज भी जब तू दूर से सब्जी और अनाज के थैले उठाए घर की ओर आती है और मैं घर से दो कदम दूर तुझसे वह थैले ले लेता हूं। तू खुशी-खुशी मेरे यशोगान से आसमान गुंजा देती है।
 
मेरी थाली में सजे छप्पन भोग भी तुझे असंतुष्ट ही रखते हैं और माथे पर सलवटें डाल तू कह देती है- 'अरे। लो कैसी भुलक्कड़ हूं मैं, कैरी की चटनी तो बनाना भूल ही गई' और फिर घुटनों के दर्द से छलकते आंसुओं को मुस्कुराहट से नकारती तू भागकर चटनी बना लाती है। मैं तब भी उसे थाली में छोड़कर उठ जाऊं तो तेरा जुमला होता है- 'कितने शौक से खाता था पहले चटनी, लगता है मेरी ही नजर लग गई।'
 
जानता हूं मां, काटी है तूने कई रातें आंखों में, बस मेरी खुशी की खातिर। अपने बड़े होने के एहसास को मैंने तेरी आंखों में चमकते देखा है। पर तू चिंता न कर, अब मैं बड़ा हो गया हूं। दुनिया की धरती पर अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं। ये जमीन तूने ही तो दी है मुझे। अब मैं तेरे सपनों को पर दूंगा। बस तू मुस्कुराती रहना सदा मेरी स्मृतियों में भी। दु:खों की तपन को मैं तुझसे दूर कर दूंगा। चाहे कहीं भी रहूं, मैं तेरे स्नेह को अपने भीतर बहता महसूस करता हूं। तुझे कहूं न कहूं मां, लेकिन मन में तुझे सोचता हूं।
 
मां, एक ऐसा शब्द है, जो अपनी परिधि में अथाह चीजें समेट लेता है, चाहे हजारो-हजार साल बीत जाएं, दुनिया कितनी ही बदल जाए, ना मां शब्द से जुड़ी भावना ही बदलेगी, ना ही मां की ममता। चाहे कोई व्यक्ति आयु के कितने ही साल पार कर ले या कितने ही बड़े पद पर क्यों न पहुंच जाए, मां के लिए अब भी वह नन्हा छोटू या गुड़िया ही है, जो आज भी आम खाने के लिए मचल सकता है।
 
चाहे सीधे पल्ले की साड़ी में लिपटी, पसीना-पसीना होती चूल्हा फूंकती मां हो या जींस-शर्ट में अपने बच्चों के साथ रोलर कोस्टर पर बैठकर चीखती मां हो, अपने बच्चे को तकलीफ में देखकर दोनों का ही दिल दुखता है और आज भी हर तरह से अपने बच्चों को खुशी देकर खुश हो जाना ही उसका स्वभाव है।
 
ऐक्सिस बैंक में एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत मंथन पानसे कहते हैं- 'मैंने मम्मी से एक सबसे बड़ी बात सीखी है, विपरीत परिस्थिति में भी खुश रहना। वह कभी टेंशन नहीं लेती। साथ ही वह हर समस्या को धैर्य के साथ हल करना जानती है। मुझे याद है इंजीनियरिंग के वक्त कॉलेज के नए माहौल में मैं थोड़ा असहज था। स्कूल से यह जीवन बिलकुल अलग था। मैं अक्सर पढ़ाई, माहौल तथा कई चीजों को लेकर टेंशन में आ जाता था और मम्मी पर चिल्ला दिया करता था, लेकिन उस समय भी मम्मी ने मुझे समझा और कभी भी मेरे आक्रोश पर गलत प्रतिक्रिया नहीं दी।'
 
'वे कहते हैं कि मैं आज भी सोचता हूं कि उस समय अगर मम्मी शांत नहीं रहती तो पता नहीं मैं क्या कर बैठता? जीवन के उतार-चढ़ाव को लेकर भी मेरी मम्मी भावनात्मक रूप से बहुत स्ट्रांग है, पापा से भी ज्यादा। मेरी इच्छा थी कि नौकरी लगते ही सबसे पहले अपनी मम्मी को सरप्राइज के तौर पर मोबाइल गिफ्ट करूं। हालांकि उससे पहले ही भइया ने मम्मी को मोबाइल लाकर दे दिया। बाद में जब भइया और मम्मी को मेरी इच्छा का पता चला तो उन्हें बेहद अखरा। मैं मम्मी से हर बात शेयर करता हूं और वह मुझे सही मार्गदर्शन देती है।'
 
'मेरी ममा मेरे लिए सबकुछ है। फ्रेंड, फिलॉसफर, गाइड की परिभाषा पर वे हर तरह से खरी उतरती हैं। वे मुझे लेकर बहुत पजेसिव हैं, केयरिंग है और मेरे जीवन की हर गतिविधि का हिस्सा बनना चाहती है। मैं उनसे सारी बातें बांटता हूं और बदले में वे मुझे सही-गलत का फर्क समझाती हैं।' कहते हैं इंजीनियरिंग के छात्र पुलकित जैन।
 
पुलकित याद करते हैं कि वे दिन जब एक भयानक एक्सीडेंट में वे बुरी तरह घायल हो गए थे। 4 दिन तक बेहोश रहने के बाद जब वे होश में आए तो उन्हें पता चला कि उनकी ममा पिछले 4 दिनों से बिना कुछ खाए-पिए उनके लिए प्रार्थना कर रही हैं। वे ममा से लिपटकर रो पड़े और आज भी वे मानते हैं कि उन्हें होश में लाने में उनकी ममा की प्रार्थना जादुई काम कर गई। वे अपनी ममा को दुनिया की हर खुशी देना चाहते हैं।
 
वे कहते हैं कि उनके माता-पिता ने और खासतौर पर ममा ने उनके जीवन को बनाने के लिए 25 सालों की कठिन मेहनत की है। अब उनकी बारी है कम से कम अगले 25 सालों तक ममा और पापा को खुशियां देने की। वे जब अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे तो अपनी ममा की हर इच्छा पूरी करने की कोशिश करेंगे।
 
फैशन डिजाइनर रोहिणी कृष्णन अपनी हर कृति के पीछे मां की प्रेरणा को कारण मानती हैं। वे बताती हैं- 'मैं जब छोटी थी तो अक्सर घर की दीवारों पर पेंसिल चला दिया करती थी। मां ने कभी इसके लिए न मुझे डांटा और न मारा। उलटे उन्होंने बहुत शांति से दीवार तो साफ की ही, मुझे ड्राइंग शीट और कलर पेंसिल भी लाकर दी और साथ ही समझाया कि मैं अपने रंग दीवार को खराब करने की बजाय ड्रॉइंग शीट पर बिखेरूं।
 
मुझे लगता है कि अगर उस समय मम्मी मुझे डांट देतीं या पेंसिल छीनकर रख देतीं तो शायद मेरा ये शौक वहीं दबकर रह जाता और मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती। पापा चाहते थे कि मैं साइंस लेकर ही पढ़ाई करूं और डॉक्टर बनूं, लेकिन मम्मी मेरा मन जानती थीं।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

C-Section के बाद नहीं कम हो रही बैली, इन ट्रिक्स को अपनाने से मिलेगा फायदा

राइस वॉटर से बने इस कोरियन हेयर केयर मास्क से मिलेंगे घर पर ही सलून जैसे सॉफ्ट और सिल्की बाल

क्या बच्‍चों का माथा गर्म रहना है सामान्य बात या ये है चिंता का विषय?

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

सर्दियों में खुद को बनाए रखें फिट और तंदुरुस्त, पिएं ये प्राकृतिक हर्बल टी

सभी देखें

नवीनतम

प्रवासी कविता : कवयित्री की जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने

Winter Special Diet : वजन घटाने के लिए इन 6 चीजों को जरूर अपने खाने में तुरंत शामिल करें, बनेगा परफेक्ट डाइट प्लान

प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं तो अपनी डाइट लिस्ट से आज ही बाहर करें ये चीजें

भारतीय समाजसेवक ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि, जानें विशेष जानकारी

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

अगला लेख