Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीवन की प्रथम गुरु मेरी मां, मदर्स डे पर कविता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Happy Mother's Day 2023
अंजना सक्सेना
 
मां मेरी सखी
थी एक सखी मेरी
दुनिया में सबसे प्यारी
थी वो सबसे न्यारी 
मेरे जन्म से पहले 
हम एक-दूजे के हो गए
भूल दुनिया को जैसे हम गए।
 
पाकर मुझे वो थी प्रफुल्लित अपार
दिन हो रात बस लुटाती प्यार ही प्यार 
सब नाज़ो नखरे मेरे वो उठाती
लेकर बांहों में मुझे वो झूला झुलाती 
 
मैं हंसती वो हंसती
रोती मैं वो बेहाल हो जाती।
पकड़ती तितलियां साथ मेरे वो
छुपन-छुपाई में कभी छुपती छुपाती
देख मेरा नटखटपन होती निहाल 
अंक में अपने मुझे छुपा लेती  
 
थाम हाथ मेरा हर कष्ट से बचाती
देती नसीहतें हर अच्छी बुरी बात पर,
सच्चाइयों से दुनिया की अवगत मुझे वो कराती।
 
कभी साथ मेरे वो गुड्डे-गाड़ियों का ब्याह रचाती
है जीवन की प्रथम गुरु साथ थी वो एक सखी
खेल-खेल में रोज़मर्रा की चलती जिंदगी में
जिंदगी के पाठ पढ़ा जाती
जिंदगी के पाठ पढ़ा जाती...
ALSO READ: मां का काजल मेरा गहना : मां पर पढ़ें खूबसूरत रचना

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रगतिशील लोकतंत्र के लिए जरूरी है ‘एक देश एक चुनाव’