Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मां पर शायरी: सोशल मीडिया पर viral हो रही है मां पर शेरो शायरी

हमें फॉलो करें mother’s day shayari
mother’s day shayari
मां सिर्फ शब्द नहीं हमारी पूरी ज़िन्दगी है क्योंकि इस ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा ही हमारी मां होती है। मां हमारे हर पल में साथ होती है और ईश्वर की इस खूबसूरत रचना को सम्मान देने के लिए हर दिन कम है। पर अपनी मां का एक दिन ख़ास बनाने के लिए विश्वभर में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इंटरनेट पर कई मदर्स डे स्पेशल शायरियां वायरल हो रही है और आप भी अपने सोशल मीडिया पर अपनी मां का फोटो शेयर कर इन खूबसूरत शायरियों को कैप्शन में लिख सकते हैं। इस लेख के ज़रिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन मदर्स डे स्पेशल शायरियां.......
 
1. मां के लिए मैं क्या लिखूं,
मां ने तो खुद मुझे लिखा है। 
 
2. मां से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ,
मां से बड़ा भी कोई हो तो बताओ। 
 
3. लोग कहते हैं की आज मां का दिन है,
वो कौनसा दिन है जो मां के बिना है। 
 
4. मौत के लिए तो बहुत रास्ते हैं,
पर जन्म लेने के लिए केवल मां ही है। 
 
5. मंजिल दूर है और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है। 
 
6. मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है। 
 
7. दवा न असर करे तो नज़र उतारती है,
एक मां ही है जो कभी नहीं हार मानती है। 
 
8. जन्नत का हर लम्हा मैंने दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब मां ने मुझे प्यार किया था। 
 
9. शायद गिनती नहीं आती मेरी मां को यारों,
तभी तो मैं एक रोटी मांगता हूं तो,
वो दो लेकर देती है। 
 
10. यारों मां को देख मुस्कुरा लिया करो,
क्या पता किस्मत में हज तीरथ लिखा ही न हो। 
 
11. एक अच्छी मां हर किसी के पास होती है,
पर एक अच्छी औलाद हर मां के पास नहीं होती। 
 
12. घर की इस बार मैं मुकम्मल तलाशी लूंगा
पता नहीं गम छुपाकर हमारे मां-बाप कंहा रखते थे। 
 
13. जब भी लिखता हूं मां तेरे बारे में,
न जाने क्यों मेरी आंखें भर आती है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Short Story on Mother's Day in Hindi : अर्द्धनारीश्वर