Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ये हैं उत्तराखंड की ऐसी जगहें जहां के नज़ारे देख कर नहीं करेगा वापस आने का मन

पहाड़ों में परिवार और दोस्तों के साथ प्रकृति के बीच बिताइए सुकून के पल

हमें फॉलो करें places to visit near manali

WD Feature Desk

Famous Places in Uttarakhand: जीवन में भागदौड़ से दूर अगर आप सुकून की तलाश में पहाड़ों में जाना पसंद करते हैं तो आज का ये आलेख आपके लिए है। आज हम आपको भारत के देवभूमि कहे जाने वाले राज्य उत्तराखंड में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहाँ आप भरपूर प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच सुकून के पल बिता सकते हैं।
उत्तराखंड भारत का एक खूबसूरत राज्य है, जहां बहुत सारी हरी-भरी घाटियां हैं। ये घाटियां इतनी सुंदर हैं कि इन्हें देखकर हर कोई चकित रह जाता है। आज हम उत्तराखंड की पांच सबसे खूबसूरत घाटियों के बारे में बात करेंगे। यहां जाने पर आप जीवन की भाग-दौड़ और थकान भूल जाएंगे। चलिए जानते हैं इन खूबसूरत जगहों के बारे में।ALSO READ: क्रूज पर करनी है समंदर की सैर तो ये हैं भारत के शानदार लग्जरी क्रूज

फूलों की घाटी:
फूलों की घाटी को यूनेस्को की विश्व धरोहर घोषित किया है। यह घाटी अनेक प्रकार के फूलों के लिए मशहूर है। वसंत के मौसम में, यह घाटी अलग-अलग तरह के फूलों से भर जाती है, जिससे यह जगह रंग-बिरंगी नजर आती है। यहां की खूबसूरती देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। यह घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग समान है।

हर की दून घाटी:
हर की दून घाटी सहायक गढ़वाल हिमालय में स्थित है और इसे 'भगवान की घाटी' के नाम से भी जाना जाता है। इसका प्राकृतिक सौंदर्य अनुपम है। यहां की चढ़ाई मध्यम कठिनाई की होती है, जो प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकर्स के लिए एकदम सही है।

पिंडारी घाटी:
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित पिंडारी घाटी अपने खूबसूरत ग्लेशियर और हरियाली से भरे लैंडस्केप के लिए प्रसिद्ध है। यह घाटी ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए एक अलग ही जगह है क्योंकि यहां से नेचर के बेहतरीन नजारे दिखते हैं। ट्रेकिंग के दौरान यहाँ खूबसूरत दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है।

रूपकुंड घाटी:
यह जगह ट्रेकर्स को बहुत आकर्षित करती है, खासकर जो रहस्य और रोमांच की खोज में होते हैं उन्हें रूपकुंड आना ही चाहिए । रूपकुंड घाटी में स्थित रूपकुंड झील अपने रहस्यमय मानव कंकालों के लिए प्रसिद्द है। यहां ट्रेकिंग का एक अलग ही आनंद है क्योंकि आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ कई अनसुलझी पहेलियां भी देखने को मिलती हैं । यह स्थल अपने अद्भुत दृश्यों और ठंडे मौसम के लिए भी जाना जाता है।

मुनस्यारी घाटी:
पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी घाटी 'लिटिल कश्मीर' के नाम से भी जानी जाती है। अद्भुत हिमालयी दृश्य और साफ सुथरे परिवेश ने इसे फोटोग्राफर्स और प्रकृति प्रेमियों के बीच एक पसंदीदा स्थल बना दिया है।




Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिल्पा शेट्टी से सनी लियोनी तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जो बनीं एंटरप्रेन्योर