पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा गंगटोक

Webdunia
नेहा मित्त ल

WDWD
सिक्किम की राजधानी गंगटोक भारत में पूर्व के मुख्य हिल स्टेशनों में से एक है। विश्व के प्रसिद्ध पर्वतों में कंचनजंगा का स्थान प्रमुख है। नदी रानीकोला यहाँ के लोगों में बहुत ही प्रसिद्ध है।

मुख्य आकर्षण का केंद्र है-

डीयर पार्क - इस स्थान से गंगटोक की पर्वत श्रृंखला देख सकते है। इन खूबसूरत वादियों ने चारों ओर से इस शहर को हाथों में सुरक्षित कर रखा है ।

ऐंचेई पौराणिक मठ - पहाड़ों के ऊपर स्थित यह मठ प्राचीन समय से चूली आ रहे हैं। मठ से कंचनजंगा का नज़ारा देख सकते हैं।

सरकारी कुटीर उद्योग - इस उद्योग में कपड़े बुनने, लकड़ी पर अंकित चित्र,. एवं सुंदर चित्रकला बनाई जाती है। इन पर सिक्किम की रूपरेखा झलकती है। यहाँ पर पाई जाने वाली प्रसिद्ध हाथ से बुनी हुई कालीन, शाल, चादर मिलते हैं।

  आर्चिड अभयारण - रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ टिब्बतोलोजी, अभयारण में आर्चिड 250 रूप के मिलते है। यदि पर्यटक अप्रैल से लेकर मई तक एवं दिसंबर से लेकर जनवरी तक इस स्थल का भ्रमण करे तो वे यहाँ पर खिले फूल भी देख सकते हैं।      
आर्चिड अभयारण - रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ टिब्बतोलोजी, अभयारण में आर्चिड 250 रूप के मिलते है। यदि पर्यटक अप्रैल से लेकर मई तक एवं दिसंबर से लेकर जनवरी तक इस स्थल का भ्रमण करे तो वे यहाँ पर खिले फूल भी देख सकते हैं।

रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ टिब्बतोलोज ी
इस अंनुसंधान संस्था में विभिन्न प्रकार की किताबें मिलती हैं। विज्ञान, चिकित्सा, ज्योतिष आदि इस पौराणिक भवन में रखे गए हैं। यह भवन हस्तशिल्पकला के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है ।

ताशी - पर्यटकों के लिए यह एक बहुत ही सुंदर स्थल है। इस स्थान से पर्यटक कंचनजंगा को देख सकते हैं।

कैसे पहुँचें इस स्थान पर-

बागडोरा हवाईअड्डा - गंगटोक में कोई हवाई अड्डा नहीं है। यहाँ से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है बागडोरा। गंगटोक से बगडोरा यातायात करना आसान है। बगडोरा से गंगटोक सिक्किम हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुँच सकते हैं। दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटीसे बगडोरा सरलता से पहुँच सकते हैं।

रास्ता - बगडोरा के मार्ग गंगंटोक तक आसानी से पहुँच सकते हैं। न्यू जलपाईगुड़ी, तथा सिलीगुड़ी राजमार्ग के द्वारा पहुँच सकते हैं।

रेल - गंगटोक में कोई रेल यातायात की सुविधा नहीं है। नजदीक रेलमार्ग है सिलीगुड़ी एवं न्यू जलपाईगुड़ी ।
Show comments

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 : द रूल के पहले गाने पुष्पा पुष्पा का प्रोमो रिलीज

प्रीति जिंटा ने शुरू की लाहौर 1947 की शूटिंग, सेट से शेयर की BTS तस्वीरें

रवि दुबे ने की पत्नी सरगुन मेहता की जमकर तारीफ, एक्ट्रेस को बताया अपना हीरो

अरनमनई 4 के गाने अचाचो के लिए टोन्ड फिगर हासिल करने के लिए राशि खन्ना ने की कड़ी मेहनत

सनी लियोनी केरल में कर रहीं अपनी मलयालम फिल्म की शूटिंग, सेट से लीक हुआ वीडियो

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष