भोपाल। राफेल के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे राहुल गांधी को घेरने के लिए भाजपा ने अब नेशनल हेराल्ड का मुद्दा उठाया है।
भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित्त पात्रा ने राहुल पर हमला बोलते हुए नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल पर हमला बोला। भाजपा ने नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग के गलत इस्तेमाल के लिए सोनिया और राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है।
संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार ने मध्यप्रदेश को लूटा है। संबित ने नेशनल हेराल्ड की एमपी नगर में स्थित इमारत को भष्टाचार की स्मारक बताया। पात्रा ने कहा कि हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी आरोपी नंबर एक और दो हैं और दोनों नेता पचास हजार के मुचलके पर बाहर हैं, वहीं संबित पात्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बिल्डिंग के अंदर प्रिटिंग प्रेस खोजने का सियासी स्टंट भी किया, वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के सड़क पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को कांग्रेस ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
कांग्रेस ने पूरे मामले की शिकायत पर निर्वाचन आयोग से की है। वहीं कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने भोपाल कलेक्टर सुदामा खाड़े से शाम तक पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आदर्श आचार संहिता का पालन ना किए जाने को लेकर आयोग परमीशन देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई कर सकता है।