मध्यप्रदेश : कांग्रेस-भाजपा के लिए परेशानी बनेगा 'जयस', किसान महापंचायत से दिखाई सियासी ताकत

विशेष प्रतिनिधि
मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018 (20:11 IST)
गांधी जयंती के दिन जहां दिल्ली में किसान आंदोलन की खबरें सुर्खियों में छाई रहीं, वहीं मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले धार के कुक्षी में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने किसान महापंचायत के जरिए अपनी सियासी ताकत दिखाई।
 
 
किसान महापंचायत में आदिवासी जिलों से आए हजारों की संख्या में किसान और जयस के कार्यकर्ता शामिल हुए। किसान महापंचायत में आदिवासी अंचल से आए किसान और आदिवासी जयस के झंडे हाथ में लेकर अब की बार आदिवासी सरकार के नारे लगा रहे थे, वहीं सभा को संबोधित करते हुए जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा ने कहा कि इस बार प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। 
 
हीरालान ने कहा कि आदिवासियों के हित सुरक्षित रहें, इसके लिए जरूरी है कि इस बार प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बने। अपने भाषण में जयस संरक्षक हीरालाल अलावा ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
 
भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के आदिवासियों के बीच जाने पर उनके साथ पारंपरिक नृत्य करने को लेकर भी हीरालाल ने उनको कठघरे में खड़ा किया, वहीं प्रदेश भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को निशाने पर लेते हुए हीरालाल ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि आदिवासी इलाकों में स्कूल-कॉलेज, छात्रावास और मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग की थी, जिसे सरकार ने पूरा करने की जगह सीधे खारिज कर दिया।
 
 
हीरालाल ने कहा कि आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए जरूरी है कि आज एक नई राजनीति की शुरुआत हो, जो संविधान की पांचवी अनुसूची के अनुसार आदिवासियों को उनका हक दिला सके। आदिवासियों के वनाधिकार कानून के हक की लड़ाई लड़ सके।
 
हीरालाल ने कहा कि इसके लिए राजनीति में नए और युवा लोगों को आने की जरूरत है, जो गरीब आदिवासी के बीच रहकर काम करें। जयस संरक्षक हीरालाल ने कहा कि अब तक सियासी दल ने शराब और कपड़े के लालच देकर गरीब आदिवासी को वोट लेने में सफल हो जाते हैं, लेकिन इस बार वे सफल नहीं होंगे।
हीरालाल ने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में आदिवासियों की 47  सीटों में से एक भी सीट लेने में सफल नहीं होगी, किसान महापंचायत में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी शामिल हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

5 लाख के इनामी भगोड़े अपराधी को NIA ने किया गिरफ्तार

कृष्ण जन्मभूमि मामले में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दी यह दलील...

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

Krishi Startup : 9 साल में 7000 से ज्‍यादा हुई कृषि स्टार्टअप की संख्या, FAIFA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख