Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की जनता को दिया वचन, मेडिकल कॉलेजों में बीमारियों के फ्री इलाज के लिए बनेंगे केंद्र

हमें फॉलो करें कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की जनता को दिया वचन, मेडिकल कॉलेजों में बीमारियों के फ्री इलाज के लिए बनेंगे केंद्र
, शनिवार, 24 नवंबर 2018 (12:45 IST)
भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले जनता को प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में बाईपास, एंजियोप्लास्टी और डायबिटीज को लेकर अलग से विशेष केंद्र बनाने और इनमें फ्री इलाज का वचन दिया है।


कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र वचन पत्र के नाम से पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके बाद अब कमलनाथ रोज अपने ट्वीट करते हुए नई घोषणाएं कर रहे हैं। कल उन्होंने पुलिसकर्मियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश देने समेत पुलिसकर्मियों के लिए कई अन्य घोषणाएं की थीं।

कमलनाथ ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा कि कांग्रेस सभी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी की सुविधा प्रदान करेगी। मेडिकल कॉलेजों में बाईपास, एंजियोप्लास्टी और डायबिटीज के लिए अलग केंद्र बनाएंगे। इन केंद्रों के माध्यम से मुफ्त इलाज देकर जनता को निजी अस्पतालों के भारी-भरकम बिल से राहत दी जाएगी।

प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ चार दिन शेष हैं। प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिक्षिका पर स्कूल संचालक रखता था बुरी नजर, नौकरी छोड़ी तो फेंका तेजाब...