मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में नेताओं द्वारा डांसर पर नोट उड़ाने का मामला सामने आया है। हालांकि मामला सामने आने के बाद सभी जिम्मेदार बगलें झांक रहे थे।
शाहपुर में दशहरे के दिन खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन नगर पंचायत के उपाध्यक्ष और पार्षद पतियों द्वारा किया गया।
इस मौके पर फूहड़ डांस भी कराया गया। डांसर पर भाजपा के नगर पंचायत उपाध्यक्ष और पार्षद पतियों ने नोटों की बरसात की। ये माननीय डांस में मदमस्त होकर यह भी भूल गए कि अभी आचार संहिता लगी है।
इस मामले में नगर पालिका के सीएमओ कामता प्रसाद बघेल का कहना है कि इस आयोजन की कोई भी जानकारी उन्हें नहीं है। नगर पालिका हमेशा से लाइट-पानी की व्यवस्था करती है, जबकि भाजपा पार्षद अजमेरसिंह का कहना है कि अध्यक्ष द्वारा यह आयोजन कराया गया था।