Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: नक्सल प्रभावित इलाकों में 3 बजे तक होगा मतदान

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: नक्सल प्रभावित इलाकों में 3 बजे तक होगा मतदान
, बुधवार, 28 नवंबर 2018 (11:26 IST)
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार सुबह शुरू हुए मतदान के शुरुआती दो घंटे में दस प्रतिशत से अधिक मतदान की खबरें आई हैं। हालांकि कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के कारण कुछ देर के लिए मतदान भी प्रभावित रहा।


इंदौर जिले में 10 बजे के बाद 8 प्रतिशत मतदान हुआ। कलेक्टर निशांत वरवडे और एसपी अनिल शर्मा ने भी मतदान किया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र के पराठ गांव स्थित मतदान केंद्र के एक कर्मचारी सोहनलाल की हृदयाघात के कारण मौत हो गई।

प्रारंभिक सूचना में बताया गया है कि वे लगभग 50 वर्ष के थे। सीने में दर्द के बाद उन्हें बमोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। राज्य में लगभग 65 हजार मतदान केंद्रों पर सुबह 8 से 10 बजे तक औसतन 10 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबरें यहां पहुंची हैं।

नक्सली प्रभावित बालाघाट जिले में परसवाड़ा, बैहर और लांजी में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और वहां पर भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चलने की खबरे हैं। राज्य में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। राज्य में पांच करोड़ से अधिक मतदाता शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। हालांकि बालाघाट जिले के नक्सली प्रभावित तीन क्षेत्रों में मतदान तीन बजे तक चलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : दिग्गजों ने अपने क्षेत्रों में डाला वोट, देखें फोटो