Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश चुनाव : वोटिंग को लेकर सामने आई बड़ी लापरवाही, मतदाता हुए परेशान...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh assembly elections 2018
, बुधवार, 28 नवंबर 2018 (10:13 IST)
इंदौर। विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर में कई मतदान केंद्रों पर लापरवाही सामने आई। कई केंद्रों पर समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका।
 
 
इंदौर में देपालपुर, महू सहित कई शहरी क्षेत्र की कई ईवीएम खराब होने की खबरें सामने आईं। इंदौर के पंचशील नगर में वोटिंग मशीन खराब होने से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिपलियाहाना में ईवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गईं।
 
नेहरू नगर के पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल (शिक्षक- उत्कृष्ट विद्यालय महू) को सुबह 6.50 बजे हार्टअटैक आ गया। कर्मचारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कर्मचारी के लिए 10 लाख मुआवजा मंजूर किया।
 
इंदौर के बजरंग नगर में अमिट स्याही मिटने की शिकायत भी हुई, लेकिन इससे मतदान में गड़बड़ी की आशंका नहीं है, क्योंकि आयोग के कई अन्य पैरामीटर (हस्ताक्षर, फोटो इत्यादि) होने से कोई व्यक्ति दोबारा मतदान नहीं कर पाएगा। मतदान में रुकावट की शिकायतें उन स्थानों से मिली हैं, जहां प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रायबरेली जेल का वीडियो वायरल, ऐश करते दिखे कैदी