Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश चुनाव में EVM की सुरक्षा पर सवाल : कलेक्टर बोलीं- मेरी बात नहीं सुने तो मार दो गोली...वायरल हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश चुनाव में EVM की सुरक्षा पर सवाल : कलेक्टर बोलीं- मेरी बात नहीं सुने तो मार दो गोली...वायरल हुआ वीडियो
, सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (10:28 IST)
मध्यप्रदेश चुनाव में मतदान के बाद अब EVM की सुरक्षा को लेकर पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें प्रीति मैथिल सशस्त्र बल के जवानों को ये निर्देश देती हुई दिखाई दे रही हैं कि कोई मेरी बात न सुने तो गोली मार देना।


खबरों के अनुसार यह वायरल वीडियो उस समय का है जब वे रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा, गुढ़ से सुंदरलाल तिवारी व सेमरिया से त्रियुगीनारायण शुक्ल से चर्चा कर रही थीं। दरअसल, ये सब ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका को लेकर मिलने पहुंचे थे। बैठक के बाद जब सब बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान यह वीडियो बनाया गया है।

वीडियो में कलेक्टर यह कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि इस चुनाव में इजूल-फिजूल के चक्कर में पड़कर मैं अपनी साख थोड़ी न खराब करूंगी। मैं छोटे-मोटे विवाद में नहीं पड़ना चाहती। 10 साल हो गए हैं और 25 साल की नौकरी है। मुझे आगे जाकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी, चीफ सेक्रेटरी बनना है। ये मेरे लिए कुछ नहीं है। यहां कोई आदमी आ नहीं सकता। आप भरोसा करें। ईवीएम के आसपास कोई न भटके, (सुरक्षाकर्मी से बोलीं) गोली मार देना, अगर कोई मेरी बात न सुने।
(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनावी नतीजों से पहले भाजपा में भीतरघात पर घमासान, उषा ठाकुर के विरोध में खुलकर आए गोविंद मालू