Festival Posters

हालात उतने बुरे भी नहीं, आदमी को चाहिए कि वह एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े

स्वरांगी साने
एक ओर विश्व आर्थिक अस्थिरता से गुज़र रहा है, दूसरी ओर भारत की आर्थिक व्यवस्था में सुधार के दावे हैं और ऐसे में तीसरी ख़बर आ रही है कि पंजाब के बाद हरियाणा के युवा हर संभव कोशिश करते हुए अमेरिका जाने को लालायित हैं।

आख़िर ऐसी क्या वजह है जो उन्हें देश छोड़ने पर मजबूर कर रही है तो वह है कॉलेज में सीट न मिल पाना और यदि मिल गई तो पढ़ाई पूरी होने के बाद नौकरी मिलने की कोई गारंटी न होना। हरियाणा के गांव के गांव युवाओं से खाली हो रहे हैं और वहां पर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले दलालों, बिचौलियों, मध्यस्थों, सहायकों की बाढ़ आ गई है। अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियां हैं कि ‘आदमी को चाहिए कि वह जूझे, परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े’। दूसरा स्वप्न गढ़ने का अर्थ देश से जाना भर तो नहीं होता, कमोबेश उसे पलायन कह सकते हैं, हालात भले ही बहुत अच्छे न हों लेकिन उतने बुरे भी नहीं हैं।

आईएमएफ (IMF) प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने कहा कि इस साल दुनिया की एक तिहाई आबादी को मंदी का शिकार होना पड़ा और सन् 2023 पिछले साल से भी अधिक जटिल होगा। अमेरिका, यूरोप और चीन की अर्थव्यवस्था की गति मंथर पड़ गई और उनकी तुलना में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत के साथ मज़बूत स्थिति में दिखा। जबकि जिन देशों में मंदी जैसा कुछ नहीं था वहां पर भी सैंकड़ों लोगों को इसका झटका लगा। रूस-यूक्रेन का युद्ध ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा, बढ़ती महंगाई, उच्च ब्याज दर और चीन में ओमिक्रॉन वैरियंट के बढ़ते मामले झटकों पर झटके दिए जा रहे हैं।

थोड़ी राहत यह है कि सिलिकॉन वैली जैसे अब केवल कुछ ही देश नहीं रहे जहां स्टार्टअप हब हो बल्कि सिलिकॉन वैली, लंदन जैसे और भी कुछ और वैश्विक स्टार्टअप हॉटस्पॉट बन गए हैं जो आकर्षित कर रहे हैं फिर वे सिंगापुर हों या ऑस्ट्रेलिया ही। संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया के सबसे बड़े तीसरे स्टार्टअप केंद्र के रूप में उभर रहा है। एशिया पैसेफ़िक रीजन (एपीएसी-APAC) ने चीन के बीजिंग और शंघाई के बाद भारत के बेंगलुरु को सन् 2022 का तीसरा बड़ा स्टार्टअप केंद्र माना। इसी के मद्देनज़र वैश्विक स्तर पर दिल्ली का स्थान 13वां, मुंबई का 17वां, पुणे का 90वां तो हैदराबाद का 97वां है। चैन्नई, जयपुर और अहमदाबाद में भी विकल्प तलाशे जा रहे हैं।

अनिश्चितता के इस दौर में स्टार्टअप की भूमिका बाज़ार के और अधिक नए आयाम खोलने की हो जाती है। स्टार्टअप के लिए लगने वाला ईकोसिस्टम और अनोखी शैली-संस्कृति विश्व के अन्य देशों में भी रास्ते तलाश रही है। अमेरिका, ब्रिटेन के बाद इज़राइल और भारत में स्टार्टअप के लिए आकार, जनसंख्या और लागत की दृष्टि से व्यापार की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

कंपनी, साझेदारी या अस्थायी संगठन के रूप में स्टार्टअप शुरू किए जाते हैं। ये कंपनियां ख़ासकर नवाचार पर ज़ोर देती हैं। यूनिकॉर्न क्लब में 13 और भारतीय स्टार्टअप शामिल हो चुके हैं। स्टार्टअप इंडिया की पहल से इसे प्रोत्साहन मिला है। यह अनिश्चितता से यह निश्चितता की ओर बढ़ता कदम है। पलायन करने के बजाय एक पहल इस दिशा में की जा सकती है, कुछ नया, कुछ अनूठा, कुछ अलग सोचकर।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Kids Winter Care: सर्दी में कैसे रखें छोटे बच्चों का खयाल, जानें विंटर हेल्थ टिप्स

Winter Health Tips: सर्दियों में रखना है सेहत का ध्यान तो खाएं ये 5 चीजें

Sixty Plus Life: 60 साल की उम्र में BP बढ़ने पर हृदय रोग, स्ट्रोक और किडनी का खतरा सबसे ज्यादा, जानें कैसे बचें?

Winter Recpe: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो बनाएं ओट्स और मखाने की स्वादिष्ट चिक्की, मिलेंगे कई सेहत फायदे

Winter Superfood: सर्दी का सुपरफूड: सरसों का साग और मक्के की रोटी, जानें 7 सेहत के फायदे

सभी देखें

नवीनतम

Veer Narayan Singh: वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस, जानें उनके वीरता की कहानी, पढ़ें 5 अनसुनी बातें

Human Rights Day:10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस क्यों मनाया जाता है?

मेंटल हेल्थ स्ट्रांग रखने के लिए रोजाना घर में ही करें ये 5 काम

Traditional Punjabi Recipe: कैसे बनाएं पारंपरिक पंजाबी भोजन सरसों का साग और मक्के की रोटी

Health Benefits of Roasted Potatoes : भुने आलू खाने से हेल्थ को मिलते हैं ये 6 सेहतमंद फायदे

अगला लेख