बालिका सशक्तीकरण में मील का पत्थर साबित हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना, कैसे उठाएं लाभ

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर पर विशेष

Deepak Singh
Webdunia
-दीपक सिंह
Ladli Laxmi Yojana of Madhya Pradesh Government: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को बालिका सशक्तिकरण के उद्देश्य से मनाया जाता है। सही मायने में बालिका दिवस को हम बालिकाओं को बेहतर शिक्षा, स्वावलंबी बनाकर, रूढ़िवादी सोच से मुक्त रखते हुए एक बेहतर जीवन देकर सार्थक कर सकते हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने बालिका सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की है, जिसमें से एक लाड़ली लक्ष्मी योजना जो बालिका सशक्तीकरण में मील का पत्थर सिद्ध हुई है। इन्दौर संभाग में 8 लाख 40 हजार 390 से अधिक लाड़ली लक्ष्मियां सशक्तता की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही हैं।
 
शासन की यह योजना बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ आगे बढ़ने, नेतृत्व और आत्मरक्षा के लिए प्रोत्साहित करने वाली सिद्ध हुई हैं। इस योजना से जुड़ने के बाद से बालिकाओं की शिक्षा के स्तर पर तेजी से वृद्धि हुई तथा समाज में बालिका शिक्षा के प्रति सोच में बदलाव आया है। आज इस योजना के लाभ से जुड़ी बालिकाएं आत्मनिर्भर भारत की सुदृढ़ सहभागी बन कर उभर रही हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना के विविध आयाम हैं, जिससे बालिकाओं में शिक्षा और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। बाल विवाह को रोकने में भी यह योजना कारगर सिद्ध हुई है। परिवार में दो संतान होने की अपरिहार्यता ने छोटे परिवार को प्रोत्साहित किया है। समग्र रूप से देखें तो छोटा परिवार, बालिकाओं की शिक्षा और बाल विवाह पर रोक इस योजना के ऐसे पहलू हैं, जो उन्हें मिलने वाली आर्थिक सहायता से सुनिश्चित होते हैं।
 
संभाग में 8 लाख 40 हजार से अधिक लाड़ली बालिकाएं हैं पंजीबद्ध : इन्दौर संभाग में योजना प्रारंभ से लेकर अब तक 8 लाख 40 हजार 390 से अधिक लाड़ली लक्ष्मी पंजीबद्ध हुई है। इसमें इन्दौर जिले में 2 लाख 8 हजार 120, धार जिले में 1 लाख 57 हजार 987, अलीराजपुर में 49 हजार 525, बड़वानी जिले में 82 हजार 142, खंडवा जिले में 94 हजार 255, खरगोन जिले में 1 लाख 22 हजार 201, झाबुआ जिले में 73 हजार 792 एवं बुरहानपुर जिले में 52 हजार 369 बालिकाएं पंजीबद्ध है। 
लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिका को मिलता है इस तरह से लाभ : लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत पात्रता अनुसार पंजीकृत प्रत्येक बालिका को प्राथमिक से स्नातक स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने तक कुल 1 लाख 43 हजार रुपए का आर्थिक लाभ मिलता है। योजना अनुसार कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर 2 हजार रुपए, कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने पर 4 हजार रुपए, कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर 6 हजार रुपए, कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर 6 हजार रुपए, स्नातक अथवा व्यावसायिक पाठ्यक्रम (न्यूनतम अवधि 2 वर्ष) में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपए दो किश्तों में मिलते हैं तथा 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर एक लाख रुपए परंतु यह कि लाभ शासन द्वारा विहित आयु पूर्ण हो जाने के पश्चात विवाह करने और कक्षा बारहवीं की परीक्षा में सम्मिलित होने के अध्यधीन होने पर प्रदान किया जाता है।
 
योजना के मुख्य उद्देश्य : 
योजना के लाभ
योजना के लिए पात्रता
योजना के तहत मिलने वाली सहायता
निष्कर्ष : लाडली लक्ष्मी योजना भारत में बालिकाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना ने बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप अपने राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क कर सकते हैं। (लेखक आईएएस अधिकारी हैं एवं वर्तमान में संभागायुक्त, इंदौर संभाग हैं)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

चैत्र नवरात्रि 2025: नवरात्रि में कम करना चाहते हैं वजन, तो भूलकर भी ना खाएं ये 6 चीजें

Chaitra navratri diet: नवरात्रि में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल? जानें सही डाइट टिप्स

डायबिटीज-कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकते हैं नवरात्रि व्रत में खाए जाने वाले ये 7 सुपर फूड, सेहत को मिलते हैं अनगिनत फायदे

गुड़ी पड़वा पर क्यों खाई जाती है कड़वी नीम और गुड़, जानिए सेहत को मिलते हैं क्या फायदे

चैत्र नवरात्रि में घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए करिए ये सरल उपाय, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

सभी देखें

नवीनतम

क्यों रात में बुझा दी जाती है ताजमहल की लाइट, रहस्य जाकर दंग रह जाएंगे

ईद के इस चांद की तरह दमकता रहे आपका हर दिन, रब से बस यही दुआ मांगते हैं ईद के दिन... खास अंदाज में कहें ईद मुबारक

चीन ने तिब्बत हड़प लिया, दुनिया ने भुला दिया, चीन के जुल्म सहने को मजबूर हैं तिब्बती

हिन्दू नववर्ष को किस राज्य में क्या कहते हैं, जानिए इसे मनाने के भिन्न भिन्न तरीके

वॉक करते समय दिखने वाले इन संकेतों को ना करें नजर अंदाज, बैड कोलेस्ट्रॉल के हो सकते हैं लक्षण

अगला लेख