साल 2020 की त्रासदी के बहाने... हुई मुद्दत कि‍ गालिब मर गया पर याद आता है

नवीन रांगियाल
हर आदमी का एक कोना होता है, जब भी वह किसी बुरे वक्‍त और दर्द से गुजरता हैं तो उसी कोने का रुख करता है। इस तरह के कोने या खोह कोई किताबें हो सकती हैं, या हमारे प्र‍िय लेखक हो सकते हैं या उनकी पंक्‍तियां हो सकती हैं। हम यह सोचकर उनकी तरफ जाते हैं कि यह हमें किसी डॉक्‍टर की मानिंद दवा देंगे या किसी औघड़ की तरह गंडा-ताब‍ीज मिल जाएगा।

मिर्जा गालि‍ब ऐसे ही दर्दों के मारों के, दीवानों के और जिंदगी से जूझती हुई अवाम के रहनुमा हैं, उसके डॉक्‍टर हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं कि गालिब के पास जाने से दर्द कट ही जाए, दूर हो ही जाए, यह बढ भी सकता है, उस हद तक कि दर्द का मजा-सा आने लगता है।

ठीक वैसे ही जैसे किसी डॉक्‍टर के क्‍लिनिक पर पहुंचकर इंतजार करने भर से दर्द कम होने लगता है। या दर्द से लड़ने का हौंसला सा मिलने लगता है।

गालि‍ब यही करते हैं, साल के अंत में इसी तरह गाल‍िब याद आ रहे हैं, दो कारण हैं। साल 2020 की त्रासदी की वजह से और दिसंबर की 27 तारीख को अपनी पैदाईश की वजह से। गालिब की इसी याद के इस याद में पीछे-पीछे चले आते हैं उनके शेर।

जैसे गालि‍ब इसी त्रासदी से भरे साल 2020 के लिए लिख गए हों

हुई मुद्दत की गालिब मर गया पर याद आता है
वो हरेक बात पर कहना कि यूं होता तो क्‍या होता

हर किसी के मन में बस यही एक ख्‍याल है कि ‘ये न होता तो क्‍या होता’

गालिब का एक दूसरा शेर भी कुछ इसी साल के लिए लिखा महसूस होता है। बल्‍कि यह शेर तो हर साल याद चला आता है।

देखि‍ए पाते हैं उश्‍शाक बुतों से फैज
इक ब‍िरहमन ने कहा है कि साल अच्‍छा है

हालांकि इस शेर में गुलजार ने भी अपना छौंक लगाया है, लेकिन यह याद इसी उम्‍मीद के साथ आता है कि नया साल पुराने साल से बेहतर होगा, अच्‍छा होगा। इस शेर में नए साल के बेहतर होने की उम्‍मीद है।

ठीक वैसे ही जैसे ही हम किसी ज्‍योतिष के पास पहुंचकर आने वाले वक्‍त के लिए उम्‍मीदमंद हो जाते हैं।   
गालिब यही करते हैं बुरे वक्‍त में उम्‍मीद करना भी सिखाते हैं और उस दर्द का मजा भी देते हैं। ऐसे में गालिब के बहाने आने वाले साल के लिए बेहतर उम्‍मीद ही कर सकते हैं।

इस साल को अलविदा कहने और त्रासदी को भूलने के लिए गालिब का यही एक शेर दोहरा सकते हैं

था कुछ तो ख़ुदा था कुछ होता तो ख़ुदा होता
डुबोया मुझ को होने ने होता मैं तो क्या होता
हुआ जब ग़म से यूँ बे-हिस तो ग़म क्या सर के कटने का
होता गर जुदा तन से तो ज़ानों पर धरा होता
हुई मुद्दत कि 'ग़ालिब' मर गया पर याद आता है
वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

वीकेंड पर ज्यादा सोने से क्या पूरी हो जाती है हफ्ते भर की नींद? जानिए वीकेंड स्लीप की सच्चाई

सेहतमंद रहने के लिए नाश्ते में खाएं बासी रोटी, जानिए फायदे

लो फैट डाइट से लेकर बेली फैट तक, जानिए बॉडी फैट से जुड़े इन 5 मिथकों का सच

सर्दियों में बीमारियों से रहना है दूर तो इस तरह से खाएं किशमिश

सर्दियों में इस तेल से करें पैरों की मालिश, इम्युनिटी बढ़ेगी, नहीं पड़ेंगे बीमार

सभी देखें

नवीनतम

गीजर का इस्तेमाल करते समय ना करें ये गलतियां, वरना पड़ेगा पछताना

Makar Sankranti 2025 : तिल-गुड़ के लड्डू से पोंगल तक : संक्रांति पर क्या बनाएं?

Back Pain : पीठ दर्द से राहत पाने के लिए घर पर ही करें इलाज, दिखेगा तुरंत असर

6 भारतीय अमेरिकियों ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में ली शपथ

डेटा संग्रह के लिए डीएनए का उपयोग

अगला लेख