एक खत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम

रवि श्रीवास्तव
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,
भारत सरकार
विषय- सुकमा में हुए जवानों पर नक्सली हमले पर 
आदरणीय,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को आपसे काफी उम्मीद है। देश की जनता ने सोच-समझकर और आप पर भरोसा रखकर बीजेपी को पूर्ण बहुमत से सत्ता में बिठाया है...सुकमा में जवानों पर हुआ नक्सली हमला बहुत ही दुखद है...अब बारी है उनको उनकी भाषा में जवाब देने की..
 
भारत माता अपने वीर सपूतों को ऐसे नहीं खो सकती है..काफी अरसों से देखता और पढ़ता चला आ रहा हूं..जवानों पर हुए आतंकी हमले हों या नक्सली, हमने सिर्फ दो शब्द जाने हैं वो शब्द हैं निंदा..आखिर कब तक हम निंदा करते रहेंगे..निंदा करने से नक्सलियों और आतंकियों की मानसिकता तो बदल नहीं जाएगी..जहां तक मुझे लगता है कि उनका मनोबल जरूर बढ़ जाता होगा...
 
क्योंकि जवाबी कार्यवाई के नाम पर पहले निंदा करते हैं...कुछ दिन मीडिया में खबर चलती है..फिर क्या नतीजा आया किसी को नहीं पता..सरकार पिछले कुछ वर्षों से दावा कर रही है कि नक्सलियों में कुछ कमी आई है..लेकिन नक्सली अपनी कमी का नहीं मौजूदगी का अहसास कराते हैं, सेना के जवानों पर इस तरह से हमले करके..प्रधानमंत्री जी देश के पास बढ़िया से बढ़िया तकनीक है, हथियार हैं, फिर किस बात की चिंता है.. 
 
2010 में हुए नक्सली हमले, जिसमें 76 जवान शहीद हुए थे, तत्कालीन सरकार अगर ठीक से जवाब देती तो शायद आज फिर से ये स्थिति उत्पन्न न होती.. आपने कहा है कि मैंने घर-परिवार देश के लिए छोड़ा है.. देश के जवान देश की सुरक्षा के लिए घर-परिवार छोड़कर जाते हैं.. ऐसे कायरताभरे नक्सली हमले में शहीद हो जाते हैं...
 
और हमारे पास दो शब्द हैं परिवार के संवेदना और निंदा...आपने कहा था कि देश का कोई जवान अगर देश के नागरिक को कहीं दिखें तो उसे जरूर स्लूट करें...देश के नागरिकों को हमेशा सेना पर गर्व रहा है...अब इंसाफ कर दीजिए प्रधानमंत्री जी, जो बोली से नहीं समझना चाहते, उन्हें गोली से समझाए जाने की जरूरत है...
 
अगर इस बार भी हम ऐसे निंदा करके हाथ पर हाथ रखे बैठ गए तो उनका मनोबल और बढ़ेगा..एक बार कुछ करके दिखा दीजिए जिससे हमारे देश के जवानों का मनोबल बढ़े और नक्सलियों की कमर टूट जाए....और देश को भी लगे कि हमने जिसे सत्ता सौंपी है.. मुल्क की सुरक्षा को लेकर कोई कताही नहीं बरतने वाला प्रधान सेवक है.. देश का एक नागरिक होने के नाते दिल में काफी आक्रोश भी है..
 
लिखने को तो बहुत सारे शब्द हैं, पर कोई फायदा नहीं... आशा करता हूं कि देश ने जो उम्मीद आप से लगा रखी है, जिसे लेकर आप देश को निराश नहीं करेंगे...इस बार जवानों की इस कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे.. आपकी कृपा होगी।
इतना कहकर मैं अपनी बात को यहीं समाप्त करना चाहूंगा...
धन्यवाद                                           
                                                                                                                   देश का एक नागरिक
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

अपनों का दिन बनाएं मंगलमय, भेजें सुन्दर आध्यात्मिक सुप्रभात् संदेश

रात को शहद में भिगोकर रख दें यह एक चीज, सुबह खाने से मिलेंगे सेहत को अनगिनत फायदे

इम्युनिटी बढ़ाने के साथ दिन भर तरोताजा रखेंगे ये गोल्डन आइस क्यूब, जानिए कैसे तैयार करें

कॉर्टिसोल हार्मोन को दुरुस्त करने के लिए डाईट में शामिल करें ये 4 चीजें, स्ट्रेस को कहें बाय-बाय

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

सभी देखें

नवीनतम

डायबिटीज से लेकर वजन कम करने में बहुत फायदेमंद हैं ये काले बीज, ऐसे खाने से मिलेगा पूरा फायदा

हर युग में प्रासंगिक है भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर निबंध 600 शब्द में

अपने बेटे के व्यक्तित्व में चाहते हैं भगवान राम के गुण तो दीजिए उसे श्री राम से जुड़े ये सुन्दर नाम

वजन घटाने से लेकर दिल की सेहत तक, जानिए क्यों फायदेमंद है ब्रिस्क वॉकिंग

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

अगला लेख