पद्म पुरस्कारों की बंदरबांट

अमित शर्मा
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पद्मपुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है। पद्म पुरस्कार मिलना बड़ा सम्मान का विषय माना जाता रहा है। जिसे भी यह पुरस्कार   मिलता है, वह बड़े गर्व से यह सम्मान ग्रहण करता है और आजीवन अपने नाम के आगे-पीछे "पद्म श्री/विभूषण से सम्मानित" लगाता रहता है, क्योंकि यह पुरस्कार लेने के पहले भी, पुरस्कार देने वालों के बहुत "आगे-पीछे" घूमना पड़ता है। पद्म पुरस्कार पाने के लिए केवल "आवेदन" करने से काम नहीं चलता है, पुरस्कार पाने के लिए "निवेदन" ज्यादा जरूरी है। पुरस्कार पाने के लिए की गई जोड़-तोड़, सिफारिश और लॉबिंग पुरस्कार की चमक और बढ़ा देती है।

यह पुरस्कार केंद्र सरकार द्वारा किसी भी क्षेत्र में विशेष योगदान को "केंद्र" में रखते हुए दिए जाते हैं। देश में सत्तासीन दल का एक मुख्य कार्य, समाज से हर तरह की असमानता को दूर करना भी होता है। जिस तरह से सरकार अपनी कपितय योजनाओं द्वारा अमीरी और गरीबी के बीच की दूरी कम करने का प्रयास करती है, ठीक उसी प्रकार से सरकारों का यह दायित्व भी होता है कि वह सामाजिक समानता और समरसता स्थापित करने के लिए योग्य-अयोग्य, सम्मान-अपमान के बीच की खाई को कम करे और यह कार्य केवल आरक्षण के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। 
 
इसलिए सरकारें ऐसी हस्तियों को भी पद्म पुरस्कारों से सम्मानित कर रही हैं, जो इन पुरस्कारों को पाने के लिए उपलब्धि, योग्यता और योगदान जैसे तुच्छ मापदंडो से नहीं बंधे होते। क्योंकि इनका कद इतना ऊपर उठ चुका होता है की वे पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण को भी पार कर जाता है, और पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उनका झुकना भी देश के ऊपर किसी अहसान से कम नहीं होता है। ऐसे लोगों का, उन्हें  सम्मानित किए गए क्षेत्र में योगदान ढूंढने के लिए गूगल की हिम्मत भी जवाब दे जाती है, लेकिन ऐसे लोगों को सम्मानित करने के लिए सरकार की हिम्मत की दाद दी जाती है। कई बार तो ऐसा प्रतीत होता है कि किसी व्यक्ति को किसी क्षेत्र या विषय में केवल इसलिए सम्मानित किया गया है, क्योंकि उस व्यक्ति ने उस क्षेत्र/विषय में काम ना करके, उस क्षेत्र/विषय पर बहुत बड़ा उपकार किया है जो कि सम्मान किए जाने लायक है। 
 
पहले जिन्हें भ्रष्ट और बेईमान घोषित कर दिया गया है, उनका हृदय परिवर्तन करने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए भी यह पुरस्कार अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए जरूरी नहीं है कि पुरस्कार केवल अच्छे लोगों को ही दिया जाए। ज़्यादा ज़रूरी है कि इन पुरस्कारों से समाज में अच्छाई स्थापित की जाए। पद्म पुरस्कार की "बंदरबाट" आम आदमी की समझ से बाहर होती है, क्योंकि "बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद।"
 
विपक्षी दलों द्वारा अक्सर ये आरोप लगते हैं कि पद्म पुरस्कार राजनीति से प्रेरित होकर दिए जा रहे हैं। हालांकि यह बात अलग है कि यह आरोप भी राजनीति से ही प्रेरित होते हैं। जैसे लोहा, लोहे को काटता है, वैसे ही राजनीति भी राजनीती को काटती है। पुरस्कारों में राजनीति का प्रवेश एक अच्छा संकेत है, क्योंकि जब तक हम राजनीति को हर जगह नहीं घुसा देते, तब तक राजनीति पवित्र नहीं हो सकती। आखिरकार राजनीती का भगवान की तरह पवित्र होने के लिए उसका भगवान की तरह सर्वव्यापक होना जरूरी है।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

विवाह के बाद गृह प्रवेश के दौरान नई दुल्हन पैर से क्यों गिराती है चावल से भरा कलश? जानिए क्या है इस रस्म के पीछे का कारण

सावधान! धीरे धीरे आपको मार रहे हैं ये 6 फूड्स, तुरंत जानें कैसे बचें

Easy Feetcare at Home : एल्युमिनियम फॉयल को पैरों पर लपेटने का ये नुस्खा आपको चौंका देगा

जानिए नवजोत सिद्धू के पत्नी के कैंसर फ्री होने वाले दावे पर क्या बोले डॉक्टर्स और एक्सपर्ट

Winter Fashion : सर्दियों में परफेक्ट लुक के लिए इस तरह करें ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइल

सभी देखें

नवीनतम

सर्दियों में कपड़ों पर लग जाते हैं रोएं? तो जानिए कपड़ों से लिंट हटाने के ये 7 आसान और असरदार तरीके

सिद्धू की पत्नी के कैंसर के देसी इलाज के दावे को लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से की अपील

Health Alert : जानिए ये 10 कार्ब्स जो सेहत को नुकसान नहीं, फायदा पहुंचाते हैं

फनी बाल गीत : आज नहीं तो कल पहुंचूंगी

घरेलू नुस्खा : इस DIY हेयर मास्क में है बेजान बालों की समस्या का समाधान

अगला लेख