कविता : भारत मां का भाल है कविता

Webdunia
मनोज चारण “कुमार”
 
कविता, 
भारत मां का भाल है, कविता, राष्ट्रगौरव की चाल है, कविता।
केशरतुंग से महोदधि तक, संस्कृति का जाल है, कविता ।। 


गंगा की बहती धार है कविता, दीपक, कभी मल्हार है कविता।
तानसेन और बैजू के कंठों, बहती इक रसधार है, कविता।। 
 
कभी करुणा का क्रंदन कविता, भक्ति-भाव का वंदन कविता।
कामदेव को कभी जलाती, शिव का तांडव नृतन कविता । 
 
है कामधेनु, भाषा में कविता, छंदों की आशा में कविता,
साहित्य में सिरमौर यही है, हर मन की अभिलाषा कविता ।

कान्हा की बंसी है, कविता, जसोदा की हंसी है, कविता,
गोकुल छोड़ के मथुरा आए, राधा-मन शूल धँसी है, कविता ।

राम का वनवास है, कविता, रावण का विनाश है,कविता 
अग्न‍ि-परीक्षा सीता की है, लखन-लाल की सांस है,कविता । 
 


द्रौपदी वाला चीर है, कविता, भीष्म का वृद्ध शरीर है, कविता 
महाभारत के रण-आंगन में, कर्ण-हृदय की पीर है, कविता । 
 
माँ-बाप का सि‍र है कविता, पिता के मन धीर है, कविता ।
दादा-दादी की स्नेह डोरी है, बहन-भाई का सीर है कविता ।। 
 
मेरे मन के भाव हैं, कविता, तपती धूप में छाँव है, कविता ।
जननी और जन्मभूमि है, मेरा प्यारा गाँव है कविता ।। 
 
मेरे धर्म का मर्म है, कविता,मेरी जाति का कर्म है, कविता,
जिस समाज में जीता हूँ मैं, मेरे समाज की शर्म है, कविता।।
 
मेरे मन की आग है, कविता, गहरी नींद की जाग है, कविता ।
घोर-तिमिर में ज्योति सरीखी, चमके वो इक ख्वाब है, कविता।।
Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?