कविता : भारत मां का भाल है कविता

Webdunia
मनोज चारण “कुमार”
 
कविता, 
भारत मां का भाल है, कविता, राष्ट्रगौरव की चाल है, कविता।
केशरतुंग से महोदधि तक, संस्कृति का जाल है, कविता ।। 


गंगा की बहती धार है कविता, दीपक, कभी मल्हार है कविता।
तानसेन और बैजू के कंठों, बहती इक रसधार है, कविता।। 
 
कभी करुणा का क्रंदन कविता, भक्ति-भाव का वंदन कविता।
कामदेव को कभी जलाती, शिव का तांडव नृतन कविता । 
 
है कामधेनु, भाषा में कविता, छंदों की आशा में कविता,
साहित्य में सिरमौर यही है, हर मन की अभिलाषा कविता ।

कान्हा की बंसी है, कविता, जसोदा की हंसी है, कविता,
गोकुल छोड़ के मथुरा आए, राधा-मन शूल धँसी है, कविता ।

राम का वनवास है, कविता, रावण का विनाश है,कविता 
अग्न‍ि-परीक्षा सीता की है, लखन-लाल की सांस है,कविता । 
 


द्रौपदी वाला चीर है, कविता, भीष्म का वृद्ध शरीर है, कविता 
महाभारत के रण-आंगन में, कर्ण-हृदय की पीर है, कविता । 
 
माँ-बाप का सि‍र है कविता, पिता के मन धीर है, कविता ।
दादा-दादी की स्नेह डोरी है, बहन-भाई का सीर है कविता ।। 
 
मेरे मन के भाव हैं, कविता, तपती धूप में छाँव है, कविता ।
जननी और जन्मभूमि है, मेरा प्यारा गाँव है कविता ।। 
 
मेरे धर्म का मर्म है, कविता,मेरी जाति का कर्म है, कविता,
जिस समाज में जीता हूँ मैं, मेरे समाज की शर्म है, कविता।।
 
मेरे मन की आग है, कविता, गहरी नींद की जाग है, कविता ।
घोर-तिमिर में ज्योति सरीखी, चमके वो इक ख्वाब है, कविता।।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

देश में हर तीसरी मौत के पीछे हार्ट अटैक, रिपोर्ट में सामने आई डरावनी तस्वीर, क्‍या कहा डॉक्‍टरों ने?

Monsoon health tips: सावधान! बारिश में बीमारियों के खतरे से कैसे बचाएं खुद को, ये लक्षण दिखें तो ना करें नजरअंदाज

Hindi Diwas 2025: हिंदी भाषा का गुणगान करती इस कविता को सुनाकर खूब मिलेगी तारीफ

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर शानदार निबंध, प्रतियोगिता में प्रथम आने के लिए ऐसे करें लिखने की तैयारी

Hindi diwas 2025: हिंदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने के लिए ऐसे करें की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

11 सितंबर 1893 शिकागो भाषण पर विशेष: भारत के संत का दिग्विजय

वास्तु के अनुसार कैसे घर की नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदलें?

Nepal Gen-Z Protest : नेपाल के युवा लोकतंत्र से हताश क्यों हो गए?

Shradh Paksha 2025: श्राद्ध पक्ष में पितरों को अर्पित करें यह भोग, पितृदेव देंगे आशीर्वाद

भागवत के शताब्दी संवाद से निकले संदेश