Dharma Sangrah

Tarek Fatah : ऐसे तारेक फतेहों को बे-वतन ही मरना पड़ता है

नवीन रांगियाल
अगर आदमी अच्छा हो तो उसे धर्म से आइडेंटिफाई करने की जरूरत महसूस नहीं होती। उसे बतौर आदमी भी देखा जा सकता है। लेकिन वो तारेक फतेह जो अपनी कौम के लिए एक आईने की तरह था, सबसे ज्यादा अपनी ही कौम में मिसंडरस्टैंड किया गया। इतना कि उसे ताउम्र अपने ही देश से निर्वासन झेलना पड़ा।

वहीं, दूसरी तरफ़ उसे सबसे ज़्यादा मुहब्‍बत हिंदुस्तानियों से मिली। यह मुहब्‍बत उन्‍हें इसलिए नहीं मिली थी कि वो अपनी कौम के दाग़ गिनाता-फिरता था, बल्कि इसलिए कि वो अपनी गिरेबां के प्रति बेहद ईमानदार और होशमंद आदमी था। वो धर्म की बेखुदी में नहीं था। वो जड़ों को देखने की बात करता था-- और अपने आसपास तमाम बेवकूफियों को देखकर उन पर सरेआम ठहाके लगाकर हंसता था।

इस दौर में जब हम सब अपनी-अपनी आत्‍माओं को महसूस करने के कर्म से दूरी बनाए रखे हुए हैं, ठीक उस वक्‍त में अपने ही गिरेबां में झांकना और उसे पकड़ना कोई मामूली बात नहीं है, हम सभी इससे बचते हैं। बावजूद इसके कि हम सब कहीं न कहीं जानते हैं कि हम कहां- कहां गलत हैं।

यह साहस तारेक फतेह में ही था कि अपने ही समुदाय में खड़े होकर अपने लोगों के कान मरोड़ दे, उनकी कॉलर ठीक कर दे। वो भी तब जब आपके लोग उसी गिरेबां के भीतर की गर्दन काटने के लिए तैयार बैठे हों।

हालांकि धार्मिक उन्माद और कट्टरता के इस दौर में यह समझ पाना भी मुश्किल काम है कि दरअसल कोई आपकी तरफ से बात कर रहा है, या आपके खिलाफ़। बहुत मुश्‍किल है यह जान पाना कि कौन साथ है और कौन खिलाफ।

इस तरह का ब्लंडर किसी भी धर्म, पंथ, समुदाय के अनुयायियों के साथ हो सकता है। फिर भी तारेक फतेह ने अपनी बात समझाने में अपनी पूरी उम्र खपा दी। क्योंकि भले ही वो अपनी कौम के खिलाफ़ नज़र आते थे, आखिरकार वे कोशिश तो अपने ही अस्तित्व को बचाने के लिए कर रहे थे। लेकिन दुर्भाग्‍य कि उनकी बात उनके अपने ही लोगों को समझ नहीं आई।

बहरहाल, ऐसे आदमी का इस्तेमाल उसके अपने ही लोग ठीक तरह से नहीं कर सकते। ऐसे तारक फतेहों को आखिरकार बे-वतन ही मरना पड़ता है।

कुछ वक्त पहले इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल में तारेक फतेह से एक मुलाकात हुई थी। कुछ बातें हुईं। कुल जमा तारेक फतेह एक पत्रकार के तौर पर मेरे लिए इतना भर ही हो सकते थे, लेकिन इस बीच यह पता चल जाए कि आदमी अच्छा और खरा है तो उसके साथ एक तस्वीर तो ली ही जा सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Heart attack symptoms: रात में किस समय सबसे ज्यादा होता है हार्ट अटैक का खतरा? जानिए कारण

शरीर में खून की कमी होने पर आंखों में दिखते हैं ये लक्षण, जानिए समाधान

क्या बार-बार गरम ड्रिंक्स पीने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा? जानिए सच

लॉन्ग लाइफ और हेल्दी हार्ट के लिए रोज खाएं ये ड्राई फ्रूट, मिलेगा जबरदस्त फायदा

Hair Care: बालों और स्कैल्प के लिए कॉफी कितनी फायदेमंद है? जानें पूरे फायदे और नुकसान

सभी देखें

नवीनतम

Winter Superfood: सर्दी का सुपरफूड: सरसों का साग और मक्के की रोटी, जानें 7 सेहत के फायदे

Kids Winter Care: सर्दी में कैसे रखें छोटे बच्चों का खयाल, जानें विंटर हेल्थ टिप्स

Winter Health: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो अपने खाने में शामिल करें ये 17 चीजें और पाएं अनेक सेहत फायदे

Jhalkari Bai: जयंती विशेष: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को धूल चटाने वाली वीरांगना झलकारी बाई का इतिहास

Guru Tegh Bahadur: गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस, जानें उनके 6 खास कार्य

अगला लेख