हिन्दी गीत : सावन का बादल

Webdunia
निशा माथुर 
मेरी आंखों के काजल-सा, मदिर सावन का बादल,
मस्ताना सा उड़ता है, आवारा, छिपता-दिखता है।
धुंधले कांच पर जमी धुंध सा, यादों को लिखता है, 
कलियों सा हंसता है, कभी मौसम सा रचता है।
 

 
बारिश की बूंद-बूंद को, अपनी मुट्ठी में कसता है, 
मेरी सांसों के बिस्तर पर, एक खुशबू सा बसता है। 
वो सावन का बादल, मेरी मृगतृष्णा को जीता है, 
मेये नयनों की भाषा की, कई चिट्ठियां लिखता है ।। 
 
रातों की कोरी चादर पर, झुनझुन नूपुर-सा बजता है, 
मन-मंदिर के आंगन पर, भोले बचपन सा खि‍लता है।
कनक थाल में चांद लिए, मेरे अहसासों को बुनता है, 
मेरी भीगी-भीगी जुल्फों में क्यों मादक बन हंसता है।
वो सावन का बादल, ख्वाहिशों का आचमन करता है, 
मेरे सपनों संग अठखेलियां और अभिसार करता है। 
 
मेरे लफ्जों की बंदिश में, सुर-रागों सा सजता है, 
मुझको हरपल सुनने-गुनने की, फुसरत में रहता है। 
ख्यालों की पोटली से मेरी, अल्फाजों को चुनता है, 
पुतली-पुतली आंख मिचौली, मेरी नींदों में जगता है। 
वो सावन का बादल कभी, मेरे अधरों पे मचलता है, 
मेरी मुस्कान सजा दिल, सावन के बादल सा जीता है।। 
Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?