‘अग्‍निपथ योजना’ के खिलाफ आपके लिखित और मौखिक सारे तर्क सही हैं, इस उपद्रव को छोड़कर.

नवीन रांगियाल
सेवा और रोजगार दो अलग अलग चीजें हैं। जाहिर है, जहां कमाना आपका मकसद है, वहां आप सेवा करते हुए मरना नहीं चाहेंगे। वहीं, जहां सेवा होगी, वहां धन का अभाव होगा ही। धन कमाना और देश के लिए सीने पर गोली खाना दोनों चीजें अलग-अलग हैं। ठीक वैसे ही जैसे योग और भोग दो अलग चीजें हैं, दोनों एक साथ नहीं हो सकते। यहां संतुलन भी किसी काम नहीं आता. क्‍योंकि सेवा और योग दोनों ही रोजगार का विषय नहीं है।

अगर आपको धन कमाना है तो आप एमबीए कर मल्टी-नेशनल कंपनियों में जाएं, बैंक पीओ बनें, मेडिकल करें, आईटी सेक्‍टर में जाइए। विदेशी विश्‍वविद्यालयों में एडमिशन लीजिए।

विकल्‍प आपके हाथ में है और यह ‘प्राथमिकता’ की बात है। प्राथमिकता किसी दूसरे की चीज नहीं होती, यह आपके ही चरित्र का हिस्‍सा है। दुनिया अच्‍छी और बुरी चीजों से भरी पड़ी है, ऐसे में प्राथमिकता ही वो तत्‍व है, जो दोनों में किसी एक को चुनने में आपकी मदद करती है।

और यह बात मैं तब कह रहा हूं- जब व्‍यक्‍तिगत तौर पर मैं ‘अग्‍निपथ योजना’ का बिल्‍कुल पक्षधर नहीं हूं। इसमें कई लूपहोल्‍स हैं, विसंगतियां हैं। किंतु मेरे इस पूरे क्षोभ, इस व्याकुलता के केंद्र में आग में भभककर जलती हुई ट्रेनें हैं, स्‍कूल बसों में भय से सहमे हुए बच्‍चे हैं। रेलों के कंपार्टमेंट में डरे- सहमे यात्री हैं।

इस व्‍याकुलता के केंद्र में पिछले तीन दिनों से भभककर जलता हुआ राष्‍ट्र है।

आपको कोई हक नहीं है कि आप राष्‍ट्र से संबद्ध एक तिनके को भी आग लगाएं। ऐसी किसी संपत्‍ति को नष्‍ट करने का कतई हक नहीं है, जिसे बनाने और स्‍थापित करने में आपका धेले भर का भी योगदान नहीं है। आप अपने दुपहिया वाहन का सबसे घिसा हुआ टायर भी घर लेकर चले आ जाते हो यह सोचकर कि किसी काम आएगा। वहीं, अपने अधिकारों के लिए आप तमाम बसें और रेलें जला देते हैं।

अगर यह सब सही है तो इससे निपटने के लिए ‘बुल्‍डोजर संस्‍कृति’ भी गलत नहीं है। इसलिए तय कीजिए प्राथमिकता से, ये आतंक आप क्‍यों और किस के लिए मचा रहे हैं।

नोट : ‘अग्‍निपथ योजना’ के खिलाफ आपके लिखित और मौखिक सारे तर्क सही हैं, इस उपद्रव को छोड़कर।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

अपनों का दिन बनाएं मंगलमय, भेजें सुन्दर आध्यात्मिक सुप्रभात् संदेश

रात को शहद में भिगोकर रख दें यह एक चीज, सुबह खाने से मिलेंगे सेहत को अनगिनत फायदे

इम्युनिटी बढ़ाने के साथ दिन भर तरोताजा रखेंगे ये गोल्डन आइस क्यूब, जानिए कैसे तैयार करें

कॉर्टिसोल हार्मोन को दुरुस्त करने के लिए डाईट में शामिल करें ये 4 चीजें, स्ट्रेस को कहें बाय-बाय

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

सभी देखें

नवीनतम

23 मार्च भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहीदी दिवस

वेंटिलेटर पर रिफिल

विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? जानें इस वर्ष की थीम

कवि विनोद कुमार शुक्ल, ज्ञानपीठ सम्मान की खबर और उनसे मिलने की एक चाह

हर मौसम में काम आएंगे पानी के संकट से बचने के ये 10 तरीके

अगला लेख