Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए अमेरिका के बाद भारत के किन शहरों में है ट्रंप का निवेश

हमें फॉलो करें जानिए अमेरिका के बाद भारत के किन शहरों में है ट्रंप का निवेश
, शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (19:21 IST)
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भारत आ रहे हैं। वे दिल्‍ली और अहमदाबाद का दौरा करेंगे। लेकिन क्‍या जानते हैं कि ट्रंप ने भारत में भी कई जगहों पर निवेश कर रखा है। उन्‍होंने अमेरिका के बाद सबसे ज्‍यादा निवेश भारत में ही किया है।

आइए जानते हैं भारत में कहां-कहां अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने किया है निवेश।

दरअसल, डॉनल्ड ट्रंप ने भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश भारत में किया है। भारत में ट्रंप के 5 प्रॉजेक्ट्स हैं। इनमें गुरुग्राम में दो, कोलकाता के एक, मुंबई का एक और पुणे का एक प्रॉजेक्ट शामिल है।

तो अब यह तो साफ हो ही गया होगा कि ट्रंप अमेरिकी राष्‍ट्रपति होने के साथ ही एक कारोबारी भी हैं। उनका द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन इन 5 बड़े प्रॉजेक्ट्स पर कर रहा है।

हालांकि रियल एस्टेट के साथ ही ट्रंप ने अन्य कारोबारों में भी अपना पैसा लगा रखा हैं। इसमें सबसे दिलचस्‍प बात तो यह है कि ट्रंप ने रियल एस्टेट में नॉर्थ अमेरिका के बाद अगर कहीं सबसे ज्यादा निवेश किया है तो वह भारत है। जाहिर है ट्रंप का भारत से राजनीतिक संबंधों के साथ ही निजी व्‍यापारिक संबंध भी है। और इसीलिए उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पिछले कुछ सालों में कई बार भारत आ चुके हैं।

आइए जानते हैं ट्रंप के कारोबार के बारे में
द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन 500 कारोबारी इकाइयों का एक समूह है। इसके मालिक खुद डोनल्ड ट्रंप हैं। इनमें से करीब 250 से ज्‍यादा कंपनियां ट्रंप के नाम का इस्तेमाल करती हैं। इसकी स्थापना ट्रंप की दादी एलिजाबेथ क्राइस्ट ट्रंप और पिता फ्रेड ट्रंप ने ई. ट्रंप एंड संस के तौर पर की थी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की सालाना आय लगभग 5 हजार करोड़ है।

भारत में ट्रंप के रियल एस्टेट प्रॉजेक्ट्स
न्यूयॉर्क की कंपनी द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने 2013 में भारत के रियल एस्टेट मार्केट में कदम रखा था। भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर 5 लग्जरी रेसिडेंशल प्रॉजेक्ट्स लॉन्च किए। ट्रंप की कंपनी के साथ भारतीय कंपनियां-लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो काम कर रही हैं। यह सारे ब्रॉन्‍ड भारत में बहुत अच्‍छा काम कर रहे हैं।

ट्रंप टावर मुंबई
इंडिया पार्टनर- लोढ़ा ग्रुप
लोकेशन- गोल्डेन माइल, वर्ली
मंजिल- 75 मंजिला
कुल अपार्टमेंट्स- 300
लॉन्च- 2013
कंप्लीशन- 2019
कीमत- 9 करोड़ से शुरू
क्‍यों है खास- प्राइवेट जेट सर्विस, ट्रंप कार्ड

ट्रंप टावर्स, पुणे
इंडिया पार्टनर- पंचशील रियल्टी
लोकेशन- कल्याणी नगर
मंजिल- 23 मंजिल के 2 टावर्स
कुल अपार्टमेंट्स- सिंगल फ्लोर वाले 46 अपार्टमेंट्स
लॉन्च- 2012
कंप्लीशन- 2019
कीमत- 15 करोड़ रुपए से ऊपर
क्‍यों है खास- 13,500 वर्ग फीट की आर्ट गैलरी और आउटडोर लैप पुल

रिपोर्ट के मुताबिक पुणे के इस अपार्टमेंट में ऋषि कपूर और  रणवीर कपूर दोनों ने एक-एक अपार्टमेंट खरीदे हैं

ट्रंप टावर कोलकाता
इंडिया पार्टनर- यूनिमार्क ग्रुप, आरडीबी ग्रुप और ट्रिबेका डिवेलपर्स
लोकेशन- इस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बायपास स्ट्रेच
मंजिल- 39 मंजिला
कुल अपार्टमेंट- 140
लॉन्च- अक्टूबर 2017
कीमत- 3.75 करोड़ से शुरू
कंप्लीशन- 2020
खासियत- रूफटॉप स्काय क्लब और साथ में हीटेड पुल, सन टैरेस

ट्रंप टावर गुरुग्राम
ट्रिबेका ट्रंप टावर्स, गुड़गांव
इंडिया पार्टनर- एम3एम इंडिया एवं ट्रिबेका डिवेलपर्स
लोकेशन- सेक्टर 65
मंजिल- 50 फ्लोर के 2 टावर्स
कुल अपार्टमेंट्स- 258
लॉन्च- जनवरी 2018
कंप्लीशन- मार्च 2023
कीमत- 5.5 करोड़ रुपये से शुरू
खासियत- प्राइवेट लिफ्ट, 22 फुट ऊंचा डबल हाइट लिविंग रूम्स

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CAA protests : AMU छात्र प्रदर्शनकारियों ने शुरू की भूख हड़ताल