सोने-चांदी के बर्तनों में खाना खाएगा ट्रंप परिवार, किए गए हैं शाही इंतजाम

Webdunia
रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (13:59 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत के दौरे को लेकर खासे उत्साहित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के रहने, खाने और सुरक्षा के खास शाही इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली विजिट के दौरान ट्रंप के लिए खास सोने, चांदी से तैयार किए बर्तनों में खाना परोसा जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के दिल्ली यात्रा के दौरान उनके निजी इस्तेमाल के लिए जयपुर में खासतौर पर गोल्ड और सिल्वर प्लेटेड इन 'शाही' टेबलवेयर को बनाया गया है।

इन्हें 'ट्रंप कलेक्शन' नाम दिया गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान भी इसी तरह के टेबलवेयर बनाए गए थे। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी भारत दौरे के दौरान इसी में खाना परोसा गया था।

आगरा में खास तैयारियां : आगरा शहर में ट्रंप के आगमन को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं और शहर के हवाईअड्डे तथा ताजमहल के पास सड़कों और चौराहों पर ट्रंप के स्वागत के वास्ते बड़े-बड़े बिलबोर्ड लगाए गए हैं। ट्रंप सोमवार शाम कुछ समय के लिए शहर में रहेंगे।

कलाकार देंगे विशेष प्रस्तुति : हवाई अड्डे से ताजमहल तक ट्रंप के काफिले का रास्ता करीब 13 किलोमीटर है और रास्ते में हजारों कलाकार विशेष प्रस्तुतियों से उनका स्वागत करेंगे। आगरा में ट्रंप परिवार सूर्यास्त से पहले ताजमहल में करीब 1 घंटे बिताएगा। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आगरा का सबसे सुंदर रूप दिखाने के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।

ताजमहल परिसर के पास एक बड़ा बिलबोर्ड लगा है जिसमें ट्रंप और उनकी पत्नी की तस्वीर के साथ लिखा है- अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड जे ट्रंप, अमेरिका की प्रथम महिला महामहिम मेलानिया ट्रंप भारत के 135 करोड़ लोगों की तरफ से आपका स्वागत है।

रास्ते में आने वाले प्रसिद्ध माल रोड पर लगे एक होर्डिंग पर लिखा है- संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड जे ट्रंप का कृष्ण की भूमि पर आगमन पर हार्दिक स्वागत। इसके साथ ही ट्रंप की एक तस्वीर लगी है जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास खड़े हैं। एक दूसरे बिलबोर्ड में दोनों नेता हाथ मिलाते दिखते हैं और इस पर लिखा है- पवित्र नदियों-यमुना और गंगा की भूमि पर स्वागत।

मोटेरा स्टेडियम में होगा भव्य कार्यक्रम : ट्रंप का सोमवार शाम को आगरा आने का कार्यक्रम है। इससे पहले वे दिन में अहमदाबाद में नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।

अमेरिका में पिछले साल आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की तर्ज पर इस कार्यक्रम को ‘नमस्ते ट्रंप’ नाम दिया गया है। ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जारेड कुश्नर और शीर्ष अमेरिकी अधिकारी भी आएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप टैरिफ से दुनिया में हड़कंप, किस देश पर लगा कितना टैक्स?

LIVE : ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम, भारत पर 26 फीसदी टैक्स

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

अगला लेख