नहीं मान रहे ट्रंप, अब बोले- भारत और पाकिस्तान साथ में करें डिनर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 मई 2025 (13:01 IST)
US President Donald Trump on India Pakistan Tension: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के मामले में कुछ ज्यादा ही टांग अड़ा रहे हैं। उन्होंने सऊदी अरब यात्रा के दौरान भारत-पाक संघर्ष विराम को अपनी सरकार की शांति स्थापना की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि तनाव कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान को एक साथ डिनर पर जाना चाहिए। 
 
भारत सरकार का इंकार : उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप काफी मुखर होकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हुआ है। हालांकि भारत सरकार लगातार इस बात से इंकार करती रही है। सरकार का कहना है कि ट्रंप का इसमें कोई योगदान नहीं है। मोदी के राष्‍ट्र को संबोधन से ठीक पहले भी ट्रंप ने युद्ध विराम का क्रेडिट लेने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा था कि युद्ध विराम नहीं करने की स्थिति में भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार नहीं करने की बात कही थी।  ALSO READ: जयराम रमेश का कटाक्ष, क्या अमेरिकी पापा ने रुकवा दी वॉर?
 
क्यों न दोनों को डिनर पर भेजें : सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, एलन मस्क और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो की मौजूदगी में ट्रंप ने कहा कि परमाणु संपन्न देश भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाने में अमेरिका ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा- अब भारत पाक ठीक से रह रहे हैं। शायद हम उन्हें और करीब ला सकें। कितना अच्छा होगा कि उन्हें साथ में डिनर पर भेजा जाए। ALSO READ: तिरंगा यात्रा में गरजे योगी आदित्यनाथ, भारत की तरफ जो उंगली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा
 
व्यापार का इस्तेमाल हथियार के रूप में : ट्रंप ने भारत पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए अमेरिका को श्रेय देते हुए कहा था कि मेरे प्रशासन ने संघर्ष विराम करवाने में सफलता हासिल की। हमने इसमें व्यापार को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। दरअसल, भारत के बार-बार मना करने के बावजूद भारत पाकिस्तान के मामले में पड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर भी मध्यस्थता की बात कही थी, लेकिन भारत कड़े शब्दों में इससे इंकार कर दिया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से भारत को कितना फायदा और कितना नुकसान

कितनी खतरनाक है पाकिस्तान की खूनी टुकड़ी BAT

भारत की पाकिस्तान को खुली चेतावनी, सुधर जाओ नहीं तो भुगतोगे

बिहार में SIR विवाद के बीच SC का निर्देश, वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम सार्वजनिक करे चुनाव आयोग

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के KBC 17 में जाने पर हुआ विवाद, पूर्व विंग कमांडर से लेकर विपक्ष तक ने उठाए सवाल

सभी देखें

नवीनतम

मोदी दीवार बनकर खड़ा है, ट्रंप के टैरिफ पर लालकिले से प्रधानमंत्री ने अमेरिका को दिया मैसेज

अवैध घुसपैठ से निपटने के लिए भारत ने बनाया बड़ा प्लान, लालकिले से PM मोदी ने किया खुलासा

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने बताया मोटापे से बचने का उपाय

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर लालकिले की प्राचीर से 103 मिनट बोले PM मोदी, भाषण की 10 बड़ी बातें

बातचीत के लिए क्यों तैयार हुए पुतिन, ट्रंप ने बताया भारत भी है एक एंगल

अगला लेख