अमर्यादित भाषा का प्रयोग पसंद नहीं-बेनी प्रसाद

Webdunia
सोमवार, 29 जुलाई 2013 (16:55 IST)
FILE
गोण्डा। हाल-फिलहाल के दिनों में अपने विवादास्पद बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि वे सार्वजनिक जीवन में अमर्यादित भाषा के प्रयोग को पसंद नहीं करते।

वर्मा ने रविवार को जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर इटियाथोक कस्बे में अरबिया उसमानिया मदरसे में एक कक्ष का शिलान्यास करने के बाद बातचीत के दौरान पार्टी सांसद मीनाक्षी नटराजन को कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा 'टंच माल' कहे जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वे सार्वजनिक जीवन में अमर्यादित भाषा को पसंद नहीं करते।

वर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को रिकॉर्ड जीत मिलने के दावे संबंधी बयान के बारे में कहा कि अब नेताओं के सुर बदलने लगे हैं।

उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आडवाणी द्वारा पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे देने के प्रकरण की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब नेताओं के सुर बदलने लगे हैं।

वर्मा ने कहा कि आडवाणी अब कह रहे हैं कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीतेगी, लेकिन मैं कह रहा हूं कि भाजपा रिकॉर्ड मतों से हारेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर और वरिष्ठ नेता रसीद मसूद द्वारा क्रमश: 12 और 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलने संबंधी विवादास्पद बयानों के बारे में सवाल पूछने पर वर्मा ने कहा कि हम खाद्य सुरक्षा विधेयक ला रहे हैं। यह कोई मानक नहीं है कि थाली की कीमत 5 रुपए हो या 10 रुपए हो। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

संभल में पुलिस ने नहीं तो किसने चलाई गोली, 5 लोगों को किसने मारा?

America: भारतीय अमेरिकियों ने किया कनाडा और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

इमरान खान की रिहाई के लिए हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर, बेगम बुशरा कर रही अगुवाई

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत