अमित शाह ने माना, अगला लोकसभा चुनाव नरेन्द्र मोदी V/s राहुल गांधी

Webdunia
सोमवार, 12 जून 2023 (14:44 IST)
Union Home Minister Amit Shah in Nanded: आखिरकार अमित शाह ने भी मान ही लिया कि अगला लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) नरेन्द्र मोदी बनाम राहुल गांधी होगा। महाराष्ट्र के नांदेड़ में शाह ने हजूर साहब में मत्था टेकने के बाद कहा कि भारत के लोगों को नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के बीच से किसी एक को देश का अगला प्रधानमंत्री चुनना होगा। उन्होंने राहुल पर निशाना भी साधा। नांदेड़ में गुरुद्वारा सचखंड साहब गुरु गोविंद सिंह जी की स्मृति में बनाया गया है।  
 
नांदेड़ में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा हर कीमत पर राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशी धरती पर देश का मान बढ़ाया है, वहीं राहुल गांधी देश का अपमान कर रहे हैं। 
 
मोदी को गरीबों की परवाह : नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए शाह ने कहा कि आजादी के बाद गरीबों की परवाह करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। शाह ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार की चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया, पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और फिर मनमोहन सिंह ने शासन किया, लेकिन लोगों को शौचालय, आवास, बिजली, मुफ्त राशन और गैस कनेक्शन नहीं दे पाई। 
 
महाराष्ट्र में 45 सीटें जीतने का लक्ष्य : शाह ने महाराष्ट्र 48 लोकसभा सीटों में से 45 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा। साथ ही अपने पूर्व सहयोगी उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव पाखंडी हैं। उन्होंने कहा कि कि यदि राज्य में बड़ा जनादेश मिला तो देवेन्द्र फडणवीस एक बार फिर राज्य के मुख्‍यमंत्री बनेंगे। शाह ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे इस बात पर सहमत थे कि यदि भाजपा को ज्यादा सीटें मिलती हैं मुख्‍यमंत्री फडणवीस ही होंगे, लेकिन वे बाद में पलट गए और कांग्रेस के सहयोग से उन्होंने सरकार बना ली। (वेबदुनिया/एजेंसी) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा

भोपाल में 8 हजार पेड़ काटने की तैयारी के विरोध में प्रदर्शन, पेड़ों से चिपककर और रक्षा सूत्र बांध कर विरोध प्रदर्शन

Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

अगला लेख