आईएईए की निगरानी में नहीं परमाणु रिएक्टर

Webdunia
बुधवार, 16 जुलाई 2014 (18:00 IST)
FILE
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि देश के सभी परमाणु ऊर्जा रिएक्टर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की निगरानी में नहीं हैं और इस समय 22 रिएक्टरों में से केवल 12 पर ही आईएईए के सुरक्षा उपायों के अधीन हैं।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस समय 22 रिएक्टरों में से 12 नाभिकीय विद्युत रिएक्टर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के सुरक्षा उपायों के अधीन हैं। इनमें तारापुर, रावतभाटा, काकरापार तथा कुडनकुलम परियोजना शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आईएईए के अधीन वाले रिएक्टरों में आयातित यूरेनियम को ईंधन के रूप में उपयोग में लाया जाता है और इन रिएक्टरों के लिए यूरेनियम का आयात रूसी परिसंघ, कजाखिस्तान, फ्रांस तथा उज्बेकिस्तान से किया जाता है।

सिंह ने एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में बताया कि इस समय देश में 20 रिएक्टरों की स्थापित नाभिकीय विद्युत क्षमता 4,780 मेगावॉट है। इनमें से एक राजस्थान परमाणु बिजलीघर को विस्तारित अवधि के लिए बंद किया गया है और 19 रिएक्टर जिनकी क्षमता 4,680 मेगावॉट है, वाणिज्यिक रूप से कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच हुए असैन्य परमाणु ऊर्जा करार के तहत न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा अमेरिकी कंपनियों के बीच परियोजनाओं के विभिन्न कानूनी एवं तकनीकी पहलुओं के संबंध में बातचीत जारी है।

सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सरकार फ्रांस की कंपनी एरेवा के सहयोग से परमाणु रिएक्टर बनाने का विचार कर रही है।

उन्होंने एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में बताया कि तमिलनाडु के कलपक्कम में निर्माणाधीन 500 मेगावॉट क्षमता वाला प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर निर्माण और कमीशनिंग के अग्रिम चरण में है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

JNU ने तुर्की की यूनिवर्सिटी के साथ किया समझौता रद्द, कहा- देश के साथ खड़े हैं

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस मनाएगी जश्न, 21 मई को महाराष्ट्र में निकालेगी तिरंगा यात्रा

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी सुरक्षा, पाकिस्तानी सिम पर प्रतिबंध

Operation Sindoor से दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत, टिक नहीं पाए तुर्किए के UAV

नक्‍सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' को लेकर सुरक्षाबलों ने किया यह दावा