आकांक्षा की जय, आतंक की पराजय

आलोक मेहता
मंगलवार, 9 दिसंबर 2008 (12:37 IST)
एक बार फिर राजनीतिक पंडितों के अनुमान गलत साबित हुए। मुंबई के आतंकी हमलों का असर मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मिजोरम, विधानसभाओं के लिए हुए मतदान पर नहीं दिखाई दिया।

  मुंबई की आतंकवादी घटना ने दिल्ली को हिलाकर रख दिया था। इसलिए मीडियाकर्मी ही नहीं शीर्ष कांग्रेसियों को आशंका हो गई थी कि भावुक और गुस्साए मतदाता कहीं भाजपा की भावना में न बह जाएँ...      
मतदाता युवा रहे या महिला, दलित या आदिवासी अथवा अल्पसंख्यक, सबने बहुत सोच-समझकर उम्मीदवारों और पार्टियों को वोट डाले। यही कारण है कि राजसी और अंग्रेजिया शैली में डंके की चोट पर राजस्थान पर 5 साल तक अकेले राज करने वाली महारानी वसुंधरा राजे को जनता ने पूरी तरह ठुकरा दिया।

राजस्थान में महिला मतदाताओं ने भी जमकर वोटिंग की और तख्ता पलट दिया। भारतीय जनता पार्टी के राजस्थानी नेताओं के दर्द पर दंभी नेतृत्व ने कभी मरहम नहीं लगाया। ऐसी स्थिति में 5 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद दीन-हीन कार्यकर्ता की तरह कांग्रेस पार्टी और प्रदेश में काम करने वाले अशोक गहलोत की सफलता लोकतांत्रिक जड़ों के लिए अमृत कही जानी चाहिए।

आतंक की छाया छत्तीसगढ़ में कम नहीं रही। पहला 5 साल तक नक्सली हिंसा का आतंक, दूसरा विरोधी कांग्रेस पार्टी के एक शक्तिशाली आपराधिक गुट का खौफ। लेकिन आम जनता अमेरिका की हो या छत्तीसगढ़ की, बस सुकून तथा आर्थिक विकास चाहती है। रमन सिंह ने पार्टी की खींचातानी और गंभीर सामाजिक आर्थिक चुनौतियों के रहते केवल विकास कार्यों पर हर संभव जोर लगाया।

उन्हें और उनकी पार्टी को इसी का लाभ मिला। प्रगतिशील खेमा कुछ भी कहे, हिन्दुत्व नहीं पर सलवा जुडूम अभियान का लाभ भी रमनसिंह को मिला है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कुछ अहंकारी नेताओं ने संगठन या विकास के बजाय केवल दबाव, रौब तथा जोड़-तोड़ का रास्ता अपनाया। जबकि कम अनुभव वाले शिवराजसिंह ने विकास के लक्ष्य का ढोल बजाया। जनता ने सिर्फ वही आवाज सुनी।

मुंबई की आतंकवादी घटना ने दिल्ली को हिलाकर रख दिया था। इसलिए मीडियाकर्मी ही नहीं शीर्ष कांग्रेसियों को आशंका हो गई थी कि भावुक और गुस्साए मतदाता कहीं भाजपा की भावना में न बह जाएँ। लेकिन लोगों ने कांग्रेस से अधिक मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उनकी टीम के काम को मान्यता की मोहर लगाई।

पूर्वोत्तर में मिजोरम पर वर्षों से अलगाववादी हिंसा तथा आतंक का प्रभाव रहा है। क्षेत्रीय पार्टी एमएनएफ 10 वर्षों से एकछत्र राज कर रही थी, लेकिन मतदाताओं ने नई हिम्मत और उम्मीद के साथ कांग्रेस पार्टी को सत्ता में ला दिया।

विश्व के लोकतंत्र में ऐसी अनूठी चुनावी परिस्थितियाँ और राजनीतिक धारा कहीं और नहीं मिल सकती। यह किसी पार्टी की हार-जीत नहीं, असली स्वतंत्र लोकतंत्र और विकास की आकांक्षा रखने वालों की विजय है।

Show comments

जरूर पढ़ें

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का बड़ा दावा, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया यह बयान

घुसपैठियों को राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते, असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने क्‍यों दिया यह बयान

रेलवे का बड़ा ऐलान, टिकट बुकिंग पर मिलेगी छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं, क्‍या वे सेफ हैं? कपिल सिब्बल ने किससे किया यह सवाल

ट्रंप टैरिफ ने निवेशकों को डराया, शेयर बाजार 3 माह के निचले स्तर पर, कैसा रहेगा अगला सप्ताह?

सभी देखें

नवीनतम

Operation Sindoor के बीच सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की गंभीर चेतावनी, जल्द हो सकता है अगला युद्ध

RBI का बैंकों को बड़ा निर्देश, बैंक खातों और लॉकर से संबंधित दावों का 15 दिन के अंदर निपटान नहीं करने पर देना होगा मुआवजा

'ब्रह्मा' बदल देगी एमपी की सूरत, रोजगार-उद्योगों की लगेगी झड़ी, जानें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किस बात पर दिया जोर?

क्या NDA ने तय किया उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार, इंडिया गठबंधन ने बनाया यह प्लान

क्‍या बिहार मसौदा मतदाता सूची से हटेंगे नाम, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब