आडवाणी को प्रधानमंत्री बनाना है-राजनाथ

Webdunia
रविवार, 27 जनवरी 2008 (16:03 IST)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अगले लोकसभा चुनावों में राजग की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया है।

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की सोमवार से शुरू हो रही बैठक का एजेंडा तय करने के लिए रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्‍घाटन करते हुए सिंह ने कहा कि राजग ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के अधूरे कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी आडवाणी के कंधों पर डाली है। हमें इस सुनहरे अवसर को विजय में बदलना है।

उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा तब हम अपने अपने क्षेत्रों में जी-जान से जुटेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि हम कटिबद्ध होकर मैदान में उतरेंगे। विजय हमारी ही होगी।

विधानसभा लोकसभा चुनाव साथ-साथ हों : भाजपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने सभी राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वे देश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराने पर गंभीरता से विचार करें।

उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पहले देश में इतने कम समय में किसी न किसी राज्य के विधानसभा चुनाव नहीं होते थे, जितने कम अंतराल पर आजकल हो रहे हैं। एक समय था जब लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हुआ करते थे।

उन्होंने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में परिस्थितियों ने ऐसा रूप लिया है कि आज देश में हर दो-चार माह में किसी न किसी राज्य में विधानसभा चुनाव होते ही रहते हैं। जैसे वर्ष 2007 में छह राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हुए, वहीं इस वर्ष 2008 में पुनः फरवरी में त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

इसके बाद कर्नाटक में अप्रैल-मई में व जम्मू-कश्मीर में इसी वर्ष सितंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। फिर नवंबर में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ दिल्ली और मिजोरम विधानसभा के चुनाव होने हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरे बुरे वक्त में आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया, राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी इमोशनल चिट्ठी

बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC-NET पेपर धांधली की जांच के लिए पहुंची थी

जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया है स्टे

Indore : 2 ट्रेनों में टुकड़े-टुकड़े मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Ayodhya : क्या हल्की बारिश में ढह गई अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार? आखिर क्या है सच

सभी देखें

नवीनतम

पाक की साजिश में शामिल चीन, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों में पहुंचे चीनी अल्ट्रा सेट

MPPSC परीक्षा पेपर लीक की खबर फर्जी, दर्ज हुई FIR

अरुणाचल प्रदेश और असम में बारिश का कहर, अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग

मेरे बुरे वक्त में आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया, राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी इमोशनल चिट्ठी

नीट यूजी धांधली मामला : IMA ने CBI जांच का किया स्वागत, PM मोदी और मंत्रियों के प्रति जताया आभार