आडवाणी को प्रधानमंत्री बनाना है-राजनाथ

Webdunia
रविवार, 27 जनवरी 2008 (16:03 IST)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अगले लोकसभा चुनावों में राजग की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया है।

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की सोमवार से शुरू हो रही बैठक का एजेंडा तय करने के लिए रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्‍घाटन करते हुए सिंह ने कहा कि राजग ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के अधूरे कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी आडवाणी के कंधों पर डाली है। हमें इस सुनहरे अवसर को विजय में बदलना है।

उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा तब हम अपने अपने क्षेत्रों में जी-जान से जुटेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि हम कटिबद्ध होकर मैदान में उतरेंगे। विजय हमारी ही होगी।

विधानसभा लोकसभा चुनाव साथ-साथ हों : भाजपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने सभी राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वे देश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराने पर गंभीरता से विचार करें।

उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पहले देश में इतने कम समय में किसी न किसी राज्य के विधानसभा चुनाव नहीं होते थे, जितने कम अंतराल पर आजकल हो रहे हैं। एक समय था जब लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हुआ करते थे।

उन्होंने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में परिस्थितियों ने ऐसा रूप लिया है कि आज देश में हर दो-चार माह में किसी न किसी राज्य में विधानसभा चुनाव होते ही रहते हैं। जैसे वर्ष 2007 में छह राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हुए, वहीं इस वर्ष 2008 में पुनः फरवरी में त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

इसके बाद कर्नाटक में अप्रैल-मई में व जम्मू-कश्मीर में इसी वर्ष सितंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। फिर नवंबर में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ दिल्ली और मिजोरम विधानसभा के चुनाव होने हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

लालू प्रसाद यादव 13वीं बार बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बताया- उम्मीदवारों को किस आधार पर मिलेंगे टिकट

जाकिर नाइक से प्रभावित गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी, बम बनाने में माहिर है : आंध्रप्रदेश पुलिस का खुलासा

ब्रिटेन में नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म, भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्रकैद

Devendra Fadnavis : उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का कटाक्ष, विजय रैली में रुदाली भाषण

लाडली योजना में कितनी घट गई महिलाओं की संख्‍या, RTI में हुआ चौंकाने वाला खुलासा