गाँधी को आंध्र को सौंपने की अनुमति

Webdunia
गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (13:30 IST)
दिल्ली की एक अदालत ने आंध्रप्रदेश के करीमनगर जिले में वर्ष 2008 में दर्ज किए गए एक मामले के सिलसिले में शीर्ष माओवादी नेता कोबाड गाँधी को राज्य पुलिस की हिरासत में सौंपे जाने संबंधी अपील को मंजूरी दे दी।

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कावेरी बावेजा ने आंध्र प्रदेश पुलिस की अपील को मंजूर करते हुए उसे भाकपा माओवादी की केन्द्रीय समिति के सदस्य गाँधी को 20 नवंबर या उससे पूर्व करीमनगर जिले की अदालत में पेश करने के निर्देश भी दिए।

अदालत ने 17 नवंबर को तिहाड़ जेल के अधीक्षक से आंध्रप्रदेश पुलिस की याचिका पर 18 नवंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। गाँधी को इस समय इसी जेल में रखा गया है।

आंध्रप्रदेश पुलिस ने करीमनगर के अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पेशी वारंट के साथ यह कहते हुए आवेदन दाखिल किया था कि उसकी 2008 में दर्ज मामले के सिलसिले में तलाश है।

राज्य पुलिस ने अपने आवेदन में कहा कि 63 वर्षीय गाँधी को भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक सामग्री अधिनियम तथा गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत दर्ज विभिन्न मामलों में 27 नवंबर या उससे पूर्व अदालत में पेश किए जाने की जरूरत है।

भाकपा माओवादी के विचारक गाँधी को यहाँ 20 सितंबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। वह 27 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में है।

दिल्ली पुलिस ने निचली अदालत से 31 अक्टूबर को गाँधी का नारको परीक्षण कराने की मंजूरी हासिल कर ली थी लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने गाँधी की याचिका के आधार पर इस पर स्थगनादेश जारी कर उसे करारा झटका दे डाला था।

गाँधी का तर्क था कि नारको परीक्षण की संवैधानिक वैधता को उच्चतम न्यायालय के समक्ष चुनौती दी गई है। झारखंड के अपहृत पुलिस इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदुवार की रिहाई के बदले माओवादियों ने गाँधी तथा दो अन्य नेताओं की रिहाई की मांग की थी । इंदुवार की बाद में रांची के समीप गला काटकर हत्या कर दी गयी थी।

प्रतिबंधित संगठन के शहरी इलाकों में प्रसार की जिम्मेदारी संभालने वाले गाँधी प्रोस्टेट कैंसर और हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं।

देश के प्रतिष्ठित दून स्कूल से पढ़े कोबाड गाँधी पूर्ववर्ती भाकपा एमएल (पीपुल्स वार ग्रुप) में 1981 में शीर्ष पर रहे और इस समय भाकपा (माओवादी) की केन्द्रीय समिति के सदस्य हैं। उन्हें 2007 में भाकपा (माओवादी) पोलित ब्यूरो में चुना गया था। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, जानिए कितनी आई गिरावट...

PM मोदी आज करेंगे बिहार का दौरा, राज्‍य को देंगे 7200 करोड़ की सौगात

Maharashtra : फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर क्या बोले आदित्य ठाकरे

AI प्लेन क्रैश पर AAIB का बड़ा बयान, असली वजह बताएंगे, जांच अभी जारी है

UP : राप्ती नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक